नीतीश सरकार के खिलाफ RJD कल जारी करेगी रिपोर्ट कार्ड, लालू यादव हो सकते हैं शामिल

नीतीश सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए कल विपक्ष उनका रिपोर्ट कार्ड पेश केरगा. महागठबंधन की तरफ से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस रिपोर्ट कार्ड को जारी करेंगे.

Advertisement
नीतीश कुमार तेजश्वी यादव नीतीश कुमार तेजश्वी यादव

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • 'नीतीश ने बिहार को रसातल में पहुंचा दिया है'
  • कांग्रेस को नहीं मिला न्यौता

नीतीश कुमार सरकार के डेढ़ साल पूरे होने के मौके पर 5 जून, रविवार को आरजेडी और सहयोगी लेफ्ट पार्टियां सरकार के कामकाज पर रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी. आरजेडी के नेतृत्व में महागठबंधन नीतीश सरकार के डेढ़ साल पूरे होने के मौके पर कथित रूप से सरकार की विफलता और खराब प्रदर्शन को लेकर रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी. महागठबंधन की तरफ से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस रिपोर्ट कार्ड को जारी करेंगे. इसको लेकर शुक्रवार को तेजस्वी ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी की.

Advertisement

महागठबंधन के सम्मेलन में पेश किया जाएगा रिपोर्ट कार्ड
रविवार को पटना के ज्ञान भवन में महागठबंधन के सम्मेलन में सरकार के खिलाफ रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि तेजस्वी के साथ-साथ इस कार्यक्रम में उनके बड़े भाई तेजप्रताप और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद भी शिरकत कर सकते हैं. 

'नीतीश ने बिहार को रसातल में पहुंचा दिया है'
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “कल संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन बिहार सरकार की नाकामी का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगा. सरकार को आईना दिखाया जाएगा और उसकी विफलताओं को उजागर किया जाएगा. इस सरकार ने जिस तरीके से बिहार को रसातल में पहुंचा दिया है और दुर्गति हुई है उसके बारे में बताया जाएगा. अपराध हो या भ्रष्टाचार या फिर महंगाई हर तरफ डबल इंजन वाली सरकार विफल रही है”. 

Advertisement

कांग्रेस को नहीं मिला न्यौता
हालांकि, महागठबंधन की पूर्व सहयोगी कांग्रेस को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यौता नहीं दिया गया है. बता दें, पिछले साल कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान आरजेडी और कांग्रेस के बीच गठबंधन टूट गया था और दोनों दलों ने एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार खड़े किए थे. इसके बाद इसी साल बोंचहा में हुए उपचुनाव में भी आरजेडी और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement