'2014 में जो आए थे वो 2024 में रह पाएंगे कि नहीं...?', पाला बदलते ही गरजे नीतीश कुमार

Nitish Kumar CM oath: बिहार में अब नया गठबंधन बन गया है. जेडीयू ने फिर से आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बना ली है और नीतीश कुमार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. बीजेपी का साथ छोड़ने के नीतीश कुमार के फैसले को 2024 के लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. लगातार चर्चा हो रही है कि क्या नीतीश कुमार विपक्ष की तरफ से पीएम पद के दावेदार होंगे?

Advertisement
सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी

सुजीत झा / रोहित कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

बिहार में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन हो गया है. हालांकि, ये ऐसा परिवर्तन है जिसमें मुख्यमंत्री का चेहरा वही नीतीश कुमार हैं, लेकिन बाकी किरदार बदल गए हैं. नीतीश कुमार ने बीजेपी को झटका देते हुए गठबंधन तोड़ लिया है और अब लालू यादव की पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर नई सरकार बना ली है. 

नीतीश कुमार ने बुधवार को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली. शपथग्रहण के बाद जब नीतीश कुमार राजभवन में मीडिया से मुखातिब हुए तो बीजेपी के प्रति उनके तेवर काफी तीखे नजर आए. 

Advertisement

इस दौरान जब नीतीश कुमार से पूछा गया कि क्या वो 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की तरफ से पीएम पद के दावेदार होंगे तो इसके जवाब में नीतीश ने बड़ा बयान दिया. नीतीश ने पहले तो कहा कि हमारी ऐसी कोई दावेदारी नहीं है, लेकिन इसके आगे नीतीश ने जो कहा वो एक बड़ी लकीर खींचने वाला बयान माना जा रहा है. 

नीतीश कुमार ने स्पष्ट कहा कि '14 में जो आए थे, वो 24 तक आगे रह पाएंगे कि नहीं...' यानी नीतीश कुमार ने मौजूदा केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

बिहार के सीएम नीतीश कुमार का ये बयान इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि आमतौर पर वो इस तरह की बयानबाजी से बचते हैं. साथ ही 2013 में जब से नरेंद्र मोदी को बीजेपी का चेहरा घोषित किया गया था, तब से ही नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं. नीतीश ने पहली बार बीजेपी से गठबंधन भी इसीलिए तोड़ा था.

Advertisement

अब जबकि नीतीश एक बार फिर बीजेपी से अलग हुए हैं तो उन्होंने बिना नाम लिए निशाने पर पीएम मोदी को ही ले लिया है. इससे ये भी समझा जा रहा है कि वो खुद तो कहीं 2024 की तैयारी में नहीं हैं.

नीतीश के विरोधी लगातार उनपर पीएम पद के लिए महत्वकांक्षी होने का आरोप भी लगाते रहे हैं. मौजूदा राजनीतिक परिचर्चाओं में भी यही सवाल नीतीश के इर्द-गिर्द घूम रहा है. मंगलवार को जब नीतीश ने महागठबंधन में शामिल होने का ऐलान किया तो उनके साथ मौजूद तेजस्वी से भी पीएम उम्मीदवारी को लेकर सवाल किया गया था. तेजस्वी ने भी साफ कहा था कि नीतीश कुमार जितना अनुभवी सीएम कोई नहीं है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement