ड्यूटी पर तैनात चौकीदार की निर्मम हत्या, परिजनों ने लगाया शराब माफियाओं पर आरोप

खगड़िया में बेखौफ बदमाशों ने एक चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की. ऐसी आशांक जताई जा रही है कि शराब माफियाओं ने धनश्याम मालाकार को मौत के घाट उतारा है.

Advertisement
बदमाशों ने की चोकीदार की पीट-पीटकर हत्या (फाइल-फोटो) बदमाशों ने की चोकीदार की पीट-पीटकर हत्या (फाइल-फोटो)

स्वतंत्र कुमार सिंह

  • खगड़िया ,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

बिहार के खगड़िया में बेखौफ बदमाशों ने बेलदौर थाना से कुछ ही दूरी पर एक चौकीदार की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पीट-पीटकर चौकीदार धनश्याम मालाकार को मौत के घाट उतारा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक 58 साल के घनश्याम मालाकर को बांस के नुकीले खुट्टे से वार कर मौत के घाट उतारा गया. घनश्याम मालाकर तिलाठी चौक ड्यूटी कर रहे थे. घटनास्थल से करीब आधे किलोमीटर दूर पनसलबा-बोबिल पीडब्लयूडी पथ के बाबा फुलेश्वरनाथ मंदिर के समीप बने पुल के रेलिंग में खून के निशान मिले हैं. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. हालांकि,अबतक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा. 

चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि घनश्याम मालाकार नाम के चौकीदार की हत्या हुई है. मामले की जांच की जा रही है. FSL की टीम को भागलपुर से बुलाया गया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुरानी दुश्मनी में घटना होने की बात कही जा रही है. मृतक के परिजनों ने कुछ नाम भी बताए हैं. साथ ही शराब माफियाओं पर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों की पकड़ने का दावा भी कर रह ही है.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement