जिस तांत्रिक से झाड़-फूंक करवा रही थी महिला, उसी के साथ हुई फुर्र, पति को नहीं लगी भनक

कैमूर के सासाराम थानाक्षेत्र में एक विवाहिता अपने पति को धोखा देकर तांत्रिक के साथ भाग गई. जनवरी 2021 से अपने मायके में ही रह रही थी. जबकि, उसका पति उत्तर प्रदेश में नौकरी करता है. बीमार होने के चलते वह एक तांत्रिक से अपना इलाज करवा रही थी. उसी तांत्रिक के साथ वह भाग गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

रंजन कुमार त्रिगुण

  • कैमूर,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

बिहार के कैमूर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां झाड़-फूंक के चक्कर में एक विवाहिता ऐसी फंसी कि अपने पति को छोड़ तांत्रिक के साथ भाग गई. हैरानी की बात तो ये थी कि पति को इस बात का तब तक नहीं पता लगा जब तक वह अपने ससुराल नहीं आया. मामला सासाराम थानाक्षेत्र का है.

Advertisement

दरअसल, ससुराल वालों ने दामाद को इस बात की जानकारी ही नहीं दी थी. लेकिन जैसे ही वह ससुराल आया तो उसे पता चला कि उसकी बीवी तांत्रिक के साथ भाग गई है. भभुआ थाने में छोटू कुमार नामक शख्स ने अपनी पत्नी और तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

पीड़ित ने बताया कि दिसंबर 2020 में उसकी शादी हुई थी. शादी के 1 माह बाद ही यानि जनवरी 2021 को पत्नी की तबीयत खराब होने पर वह मायके चली आई. इस दौरान दोनों के बीच सिर्फ फोन पर ही बात होती थी. क्योंकि नौकरी के चलते पति उत्तर प्रदेश में ही रह रहा था. जब वह उसे उत्तर प्रदेश बुलाता तो वह इलाज का बहाना मारकर आने से इनकार कर देती. फिर 6 महीने पहले पत्नी ने फोन पर बात करना भी बंद कर दिया.

Advertisement

पति ने जब भी उसे फोन लगाया तो हमेशा ससुराल वाले ही फोन उठाते थे. पति को शक हुआ तो वह 25 जून को अपने ससुराल पहुंच गया. छोटू ने ससुराल वालों से पूछा कि उसकी पत्नी कहां है? तो सास ने बताया कि वह तो तांत्रिक के साथ भाग गई है. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement