सियासत से तिजारत की ओर: तेज प्रताप का नया स्टार्टअप, बासमती चावल और सत्तू बेचेंगे

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब व्यापार में पैर जमाने की कोशिश में हैं. उन्होंने अब LR Rice & Multigrain Pvt Ltd नाम से नया स्टार्टअप शुरू किया है. इससे वह किसानों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं. 

Advertisement
तेज प्रताप का नया व्यवसाय. तेज प्रताप का नया व्यवसाय.

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST
  • तेज प्रताप ने खोला नया स्टार्टअप
  • व्यापार जगत में उतरे तेज प्रताप यादव

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राजनीति के साथ-साथ व्यापार जगत में भी अपने पैर जमा रहे हैं.  तेज प्रताप ने कुछ दिनों पहले अपने माता-पिता लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के नाम पर LR Agarbatti का व्यापार शुरू किया था और बिहार के कई शहरों में इस अगरबत्ती का शोरूम खोला गया. मगर, तेज प्रताप केवल अगरबत्ती के व्यापार से ही संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने अब LR Rice & Multigrain Pvt Ltd नाम से नया स्टार्टअप शुरू किया है. इससे वह किसानों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं. 

Advertisement

बीते 29 अक्टूबर को तेज प्रताप ने अपने नए व्यापार के बारे में ट्वीट किया और लिखा “अपना उपजाओ, अपना खाओ, अपना कमाओ, जय बिहार”.इस ट्वीट के जरिए तेज प्रताप ने साफ कर दिया कि उन्होंने जो नया व्यापार शुरू किया है वह किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए है. तेज प्रताप ने अपने इस नए स्टार्टअप का पहला शोरूम पटना के अनीसाबाद इलाके में स्थित तेज प्रताप नगर में खोला है.

जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप ने अपने इस नए स्टार्टअप के जरिए चावल, आटा, सत्तू, मैदा और बेसन जैसे खाने की चीजें लांच की है. तेज प्रताप ने अपने इस नए बिजनेस के बारे में वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है और बताया है कि अपने इस नए स्टार्टअप के जरिए वह बिहार के किसानों को समृद्ध बनाने की पहल कर रहे हैं.

Advertisement

तेज प्रताप ने अपने स्टार्टअप के प्रचार वीडियो में बताया, 'बिहार में किसानों को उनका हक नहीं मिलता है. सरकार भी पूरी तरीके से किसानों को लूटने का काम करती है. हमने नई कंपनी की शुरुआत की है ताकि किसानों को इससे ज्यादा से ज्यादा लाभ हो. इस कंपनी के जरिए हम बेरोजगार किसानों को भी ज्यादा से ज्यादा मदद करने का काम करेंगे'. इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य यह है कि वह सीधे किसानों से उनका उपज खरीदेगी और कंपनी के फैक्ट्री में बासमती चावल, चना, सत्तू, बेसन और आटा तैयार किया जाएगा. तेज प्रताप ने बताया कि उनके नए व्यापार का उद्देश्य यह है कि बिहार के किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए दूसरे प्रदेशों की कंपनियों पर निर्भर नहीं होना पड़े. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement