बिहार: टीचर की 'गंदी बात' पर PMO ने लिया एक्शन, SSP के लिए जारी हुआ आदेश

बिहार के गया जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौटते समय शिक्षिका और छात्राओं के साथ शिक्षक ने छेड़छाड़ कर दी थी. इस मामले की शि​कायत शिक्षिका ने प्रधानमंत्री कार्यालय से कर दी. पीएमओ ने मामले का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए.

Advertisement
छेड़छाड़ के मामले में पीएमओ ने दिए जांच के आदेश. (Representational image) छेड़छाड़ के मामले में पीएमओ ने दिए जांच के आदेश. (Representational image)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST
  • बिहार के गया जिले का मामला
  • शिक्षिका व छात्राओं के साथ कर दी थी छेड़छाड़

बिहार के गया जिले में छेड़छाड़ के एक मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय को दखल देना पड़ा. बताया जा रहा है कि इस केस में लीपापोती का प्रयास चल रहा था, तभी पीएमओ से आदेश के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए.

एक शिक्षक ने शिक्षिका और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर दी थी. इस शिकायत पर जब स्थानीय अधिकारियों ने एक्शन नहीं लिया तो पीड़ित शिक्षिका ने मामले की शिकायत पीएमओ से कर दी. इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्शन लिया और सीधे एसएसपी के लिए फरमान जारी हो गया. पीएमओ की एंट्री के बाद एसएसपी हरप्रीत कौर ने फौरन थानाध्यक्ष कौशलेंद्र को मामले में केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला शहर के एक बालिका इंटर स्कूल का है. एक शिक्षक ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं और एक शिक्षिका के साथ बीते साल 26 जनवरी 2021 को अश्लील हरकत कर दी थी. शिक्षक ने शराब के नशे में छात्राओं और शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ कर दी थी. छात्राएं और शिक्षिका 26 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने जिलाधिकारी के कार्यालय गई थीं. इस दौरान वहां से लौटने में शाम हो गई. उनके साथ गए शिक्षक ने उनके साथ अश्लील हरकत कर दी थी. 

जिलाधिकारी कार्यालय में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में 12 छात्राएं शामिल होने गई थीं. इसके बाद से शिक्षक उन्हें परेशान कर रहा था. सभी ने इस मामले की शिकायत पीएमओ से की. पीएमओ ने अब इस मामले में एक्शन लिया है. थानेदार कौशलेंद्र अकेला का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. जांच में सब इंस्पेक्टर चंदन मांझी भी शामिल हैं. आरोपी पर सख्त कार्रवाई होगी.

Advertisement

विद्यालय के प्रधानाध्यापक का कहना है कि इसमें ऐसा कुछ नहीं है. शिक्षक पर लगे आरोप गलत हैं. हालांकि जांच हो रही है और जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि पूरा मामला क्या है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement