नीतीश कुमार देंगे तेजस्वी को एक और झटका? RJD विधायक के भतीजे ने CM से की मुलाकात

बिहार में RJD विधायक विभा देवी के परिवार में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सेंधमारी कर सकते हैं. इसकी वजह यह है कि आरजेडी विधायक के परिवार से नवनिर्वाचित एमएलसी भतीजे ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है.

Advertisement
नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे अशोक यादव. (Photo: Aajtak) नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे अशोक यादव. (Photo: Aajtak)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST
  • RJD में सेंधमारी का मौका नहीं छोड़ रहे नीतीश कुमार
  • आरजेडी विधायक के परिवार में हो सकती है टूट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आरजेडी (RJD) में सेंधमारी का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. पहले नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के परिवार में बड़ी टूट को अंजाम दिया, जिसका नतीजा यह है कि 12 अप्रैल को जगदानंद सिंह के सबसे छोटे बेटे अजीत सिंह जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने जा रहे हैं.

Advertisement

अब नीतीश कुमार आरजेडी विधायक विभा देवी और पूर्व आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव के परिवार में टूट को अंजाम दे सकते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि सोमवार को नवादा के नवनिर्वाचित निर्दलीय एमएलसी अशोक यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. गौरतलब है कि अशोक यादव आरजेडी के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव और राजबल्लभ की पत्नी और आरजेडी की मौजूदा विधायक विभा देवी के भतीजे हैं.​ बता दें कि राजबल्लभ यादव इस समय नाबालिग बच्ची के साथ रेप के आरोप में जेल में बंद हैं.

मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जिले की समस्याओं से कराया अवगत

नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान अशोक यादव ने उनसे नवादा जिले की समस्याओं से अवगत कराया और जिले के विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री से बात की. अशोक यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी सभी मांगों को धैर्यपूर्वक सुना है और जल्द ही सभी काम करवाने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री के साथ अशोक यादव की इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री से मिलने से पहले वह 10 सर्कुलर रोड गए थे, जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी. सोमवार को ही अशोक यादव ने बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ भी ली है. आज तक से बातचीत के दौरान अशोक यादव ने कहा कि वह उसी का साथ देंगे, जो नवादा जिले के विकास के लिए काम करेगा और जिले का कल्याण करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement