कोचिंग के दौरान हो गया प्यार..., फिर टीचर के साथ भागी छात्रा, Video वायरल कर बोली, जिऊंगी-मरूंगी सर के साथ

बिहार के बेतिया जिले (Bihar Bettiah) में एक लड़की को कोचिंग के दौरान टीचर से प्यार हो गया. इसके बाद वह टीचर को लेकर फरार हो गई. अब लड़की ने एक वीडियो वायरल कर कहा है कि उसके घरवाले उसे मारने की धमकी देते थे. वे लोग उनके रिश्ते को पसंद नहीं करते थे, इस वजह से उसने यह कदम उठाया है.

Advertisement
टीचर को ले भागी छात्रा ने वीडियो किया वायरल. टीचर को ले भागी छात्रा ने वीडियो किया वायरल.

सुजीत झा

  • बेतिया,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST
  • बिहार के बेतिया के नवलपुर ओपी थाना क्षेत्र का मामला
  • लड़की ने परिजनों पर लगाए धमकी देने के आरोप

बिहार के बेतिया जिले (Bihar Bettiah) में एक कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक और छात्रा के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है. छात्रा ने वीडियो वायरल कर कहा है कि वह अपना जीवन शिक्षक के साथ ही गुजारेगी. कोचिंग के दौरान हुए इस प्यार की चर्चा अब सोशल मीडिया पर लोगों के बीच हो रही है. वायरल वीडियो में छात्रा ने अपनी शादी को लेकर बातें कहीं. वीडियो में छात्रा कह रही है कि घरवाले मारने की धमकी देते थे, इसलिए वह अपने प्रेमी को लेकर भागी है.

Advertisement

छात्रा ने कहा है कि उसके माता-पिता, भाई इस शादी के खिलाफ थे. काफी दिनों से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. छात्रा ने कहा कि वह कोचिंग पढ़ने जाती थी, तभी से दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे. तीन महीने पहले कोचिंग छोड़ दी थी. वह जब भी अपने प्रेमी से बात करती थी, घर वाले विरोध करते थे, मारते पीटते थे. इसलिए वह अपने प्रेमी शिक्षक बंधु चौधरी को लेकर भाग आई है. छात्रा ने कहा कि मैं अब जिऊंगी तो बंधु चौधरी के साथ और मरूंगी तो बंधु चौधरी के साथ.

यह भी पढ़ें: Hyderabad Horror Killing: 'नागाराजू मुस्लिम बनने को तैयार थे...', 11 साल की दोस्ती, 3 महीने पहले शादी, दुश्मन बन गया था परिवार

लड़की ने वीडियो में कहा कि उसके घरवाले उसे मारने की फिराक में थे तो वह क्या करती. लड़की ने कहा कि उसके घरवालों ने नवलपुर थाने में झूठा केस दर्ज करा दिया है. यह पूरी घटना बेतिया के नवलपुर ओपी थाना क्षेत्र की है. लड़की के पिता ने नवलपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. इस पर उसने अपनी शादी का वीडियो वायरल किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement