शपथ ग्रहण में पहुंची राबड़ी से नीतीश पर सवाल, जवाब में बोलीं- 'सब माफ है, सब माफ है'

बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव थोड़ी देर में सीएम और डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में तेजस्वी यादव का पूरा परिवार पहुंचा है. इसमें जब राबड़ी देवी से जब नीतीश कुमार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सब माफ है. उन्होंने कहा कि ये सरकार देश के लिए और बिहार के लिए दोनों के लिए ही अच्छी है.

Advertisement
राबड़ी देवी- फाइल फोटो राबड़ी देवी- फाइल फोटो

aajtak.in

  • पटना,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई बड़े नेता पहुंच चुके हैं. नीतीश कुमार थोड़ी देर में सीएम पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि आज सिर्फ इन दोनों नेताओं को ही शपथ दिलाई जाएगी. इस समारोह में तेजस्वी का पूरा परिवार भी पहुंचा है. इस दौरान उनकी मां राबड़ी देवी, भाई तेजप्रताप और उनकी पत्नी राशेल उर्फ राजेश्वरी भी पहुंची हैं. 

Advertisement

समारोह में जब पूर्व सीएम राबड़ी देवी से जब नीतीश कुमार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सब माफ है. बिहार में बन रही महागठबंधन सरकार को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि ये देश के लिए और बिहार के लिए दोनों के लिए ही अच्छा है. सभी को बहुत शुभकामनाएं.  

बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व की महागठबंधन सरकार में विभागों को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है. गृह मंत्रालय नीतीश कुमार अपने पास ही रखेंगे. इतना ही नहीं पिछली सरकार में जदयू के पास जो मंत्रालय थे, वे उस पर ही रहेंगे. जबकि बीजेपी के पास जो मंत्रालय थे, वे आरजेडी-कांग्रेस को दिए जाएंगे. जीतन राम मांझी के मंत्रालयों में कोई बदलाव नहीं होगा. 

लालू ने नीतीश को दी बधाई

उधर नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण से पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात की है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने लालू यादव को राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी दी. इस दौरान लालू यादव ने नीतीश कुमार के फैसले का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement