बिहार: नीतीश कुमार CM पद छोड़कर राज्यसभा जाएंगे? JDU ने दी ये सफाई

नीतीश कुमार ने हाल ही में एक बयान दिया था. इसके बाद से तमाम तरह के कयास लगाए जाने लगे. ये भी कहा जा रहा था कि बीजेपी नीतीश कुमार को राज्यसभा भेज सकती है. वहीं, बिहार में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी का बिहार में सीएम भी बन सकता है.

Advertisement
 बिहार सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो) बिहार सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST
  • जदयू ने कहा- नीतीश के राज्यसभा जाने की बात अफवाह
  • नीतीश कुमार सीएम के तौर पर अपना पूरा कार्यकाल करेंगे- जदयू

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार को राज्यसभा भेज कर बिहार में अपना सीएम बना सकती है. अब इन खबरों को अफवाह बताते हुए JDU ने सफाई दी है. 

जदयू नेता और बिहार में मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट कर लिखा, मैं इस तरह की अफवाह से हैरान हूं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यसभा जाने पर विचार कर रहे हैं. यह शरारती अफवाह है और सच्चाई से काफी दूर है. नीतीश कुमार के पास बिहार की सेवा करने का जनादेश है, और वह मुख्यमंत्री के रूप में पूरे कार्यकाल को जारी रखेंगे. वह कहीं नहीं जा रहे हैं

Advertisement

संजय कुमार झा ने आगे लिखा, नीतीश कुमार 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में NDA का चेहरा थे. लोग इसी आधार पर गठबंधन को वोट देकर सत्ता में लाए. लोगों की सेवा करने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता है और उनमें बिहार को बदलने की क्षमता है. मैं सभी से इस तरह के दुष्प्रचार से दूर रहने की अपील करता हूं.


क्या है मामला?

दरअसल, नीतीश कुमार ने हाल ही में एक चैनल में बातचीत में कहा था कि वे तीन सदनों का सदस्य रह चुके हैं, सिर्फ राज्यसभा बाकी है. नीतीश कुमार के इस बयान के बाद कयास लगाए जाने लगे कि नीतीश कुमार को राज्यसभा भेजा जा सकता है. वहीं, बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने यहां तक कह दिया कि अगर नीतीश कुमार राज्य सभा में जाना चाहते हैं तो बीजेपी उनकी इच्छा को पूरा करेगी और ऐसा होने की स्थिति में फिर बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement