बिहार: महागठबंधन में टेंशन! CM नीतीश से नाराज 5 JDU विधायक, शपथग्रहण से बनाई दूरी

बिहार में महागठबंधन की सरकार बन तो गई है लेकिन उसके सामने कुछ परेशानियां खड़ी दिख रही हैं. JDU के पांच विधायक सीएम नीतीश से नाराज हैं. वे लोग मंत्रियों के शपथग्रहण समारोह में भी नहीं पहुंचे और सोशल मीडिया के जरिए एक मेसेज भी दे दिया.

Advertisement
सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो) सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

बिहार में कैबिनेट का विस्तार हो गया है. लेकिन नीतीश कैबिनेट की शपथ के साथ ही कुछ विधायकों की नाराजगी भी सामने आई है. सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पांच विधायक मंगलवार को नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे. ये विधायक मंत्रिपद नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं. सीएम नीतीश को 24 अगस्त को बहुमत साबित करना है, लेकिन उससे पहले कुछ विधायकों का यूं नाराज होना ठीक संकेत नहीं देता.

Advertisement

बिहार में मंगलवार को ही कैबिनेट का विस्तार हुआ है. महागठबंधन के 31 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई है. कैबिनेट में सबसे ज्यादा मंत्रिपद RJD के खाते में गए हैं. RJD के कोटे से 16 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. वहीं, JDU के 11 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. जबकि कांग्रेस के 2, हम का 1 और 1 निर्दलीय विधायक को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई.

JDU के कौन-कौन से विधायक नाराज?
1. डॉक्टर संजीव (परबत्ता विधानसभा)
2. पंकज कुमार मिश्र (रुन्नीसैदपुर)
3. सुदर्शन (बरबीघा)
4. राजकुमार सिंह (मटिहानी)
5. शालिनी मिश्रा

इसमें से राजकुमार सिंह 2020 विधानसभा चुनाव में LJP के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन बाद में JDU में चले गए थे. फिलहाल इन विधायकों ने अपनी नाराजगी की बात खुलकर नहीं रखी है. शपथग्रहण में शामिल ना होने पर जब शालिनी मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह अपनी सास के इलाज के लिए फिलहाल दिल्ली में हैं.

Advertisement

नाराज बताए जा रहे ये सभी विधायक भूमिहार जाति से हैं. ये खुद तो कुछ नहीं बोल रहे लेकिन विधायक डॉक्टर संजीव कुमार की पोस्ट से सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने बाकी तीन विधायकों के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'तुम से पहले वो जो इक शख़्स यहां तख़्त-नशीं था, उस को भी अपने ख़ुदा होने पे इतना ही यक़ीं था!!'

वैसे मंत्री मंडल में जगह ना मिलने की वजह से इन विधायकों के साथ-साथ उपेंद्र कुशवाहा भी नाराज बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि वह नाराज होकर महाराष्ट्र चले गए हैं. बता दें कि नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते बीजेपी से गठबंधन तोड़कर RJD समेत सात दलों के साथ बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई है.

बीजेपी खेमे में भी हलचल

बिहार में नीतीश और तेजस्वी के गठबंधन ने बीजेपी के खेमे में भी हलचल मचा दी है. बिहार में नई रणनीति से काम करने और नए गठबंधन को घेरने के लिए दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग हुई. इसमें अमित शाह और जेपी नड्डा भी शामिल हुए. मीटिंग में बिहार बीजेपी के सभी नेता मौजूद थे.

कहा जा रहा है कि बीजेपी अब नीतीश और तेजस्वी के खिलाफ़ पोल-खोल अभियान शुरु करने जा रही है. साथ बिहार में एक तेज़ तर्रार चेहरे पर माथापच्ची चल रही है ताकि बीजेपी के मिशन 2024 औऱ मिशन 2025 के तहत बिहार में बीजेपी नए गठबंधन को पटखनी दे सके.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement