Bihar: धमाके से दहला भागलपुर, एक की मौत, पूरे इलाके में फैली दहशत

बिहार का भागलपुर एक बार फिर धमाके से दहल गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की. पुलिस का कहना है कि सिलेंडर ब्लास्ट की जानकारी सामने आ रही है. फिलहाल धमाका कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement
धमाके से गिरा मकान. (Photo: ANI) धमाके से गिरा मकान. (Photo: ANI)

aajtak.in

  • भागलपुर,
  • 25 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

बिहार के भागलपुर में हुए ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं. धमाके के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. इसी के साथ एफएसएल, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें भी बुला ली गईं. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र का है. यहां संदिग्ध हालात में एक मकान में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक शख्स की जान चली गई और तीन अन्य घायल हैं. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

धमाके की घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की छानबीन शुरू की तो सिलेंडर ब्लास्ट होने की जानकारी मिली. लोगों का कहना है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान जमींदोज हो गया. आसपास के लोगों ने धमाके की आवाज सुनी तो दहशत फैल गई.

घटना को लेकर क्या बोले एसएसपी?

इस मामले को लेकर भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन के बाद हमें शाम को सिलेंडर ब्लास्ट की जानकारी मिली है. घटना के बाद मौके पर एफएसएल, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों को भेज दिया गया था. धमाका किस वजह से हुआ, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. घटनास्थल से मलबा हटाने का काम चल रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement