Bihar News: बिहार के बेगूसराय में कॉन्स्टेबल के पद पर छह साल से कार्यरत बबली अब पुलिस उपाधीक्षक यानी DSP बन गईं हैं. बबली को यह कामयाबी तीसरे प्रयास में मिली. राजगीर प्रशिक्षण केंद्र भेजने से पहले कॉन्स्टेबल से डीएसपी बनी बबली को बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने सम्मानित किया.
गया जिला निवासी रोहित कुमार की पत्नी बबली ने 2015 में खगड़िया में बतौर कॉन्स्टेबल ज्वाइन किया था. वर्तमान में वह पुलिस लाइन बेगूसराय में पदस्थ हैं. एसपी कार्यालय में एसपी योगेंद्र कुमार, मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया, सदर डीएसपी अमित कुमार ने बबली का मुंह मीठा कराया और बधाई दी.
एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जिला बल की होनहार सिपाही ने ड्यूटी के बाद समय निकालकर न सिर्फ अपना सपना साकार किया है, बल्कि वे सहकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हैं.
नवचयनित डीएसपी बबली ने बताया कि घर की बड़ी बेटी के दायित्व के निर्वहन के लिए उन्होंने सरकारी नौकरी का प्रयास किया और 2015 में कॉन्स्टेबल पद पर चयनित हुई थीं. घर की आर्थिक परेशानियों के कारण उन्होंने अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रयास जारी रखा और यह सफलता उन्हें तीसरे प्रयास में मिल गई.
बबली कुमारी ने बतौर कॉन्स्टेबल ड्यूटी करते हुए समय निकालकर मेहनत की, जिसका परिणाम है कि आज उनका चयन डीएसपी के पद पर हो गया है. गर्भवती रहने के दौरान बबली ने काफी तैयारी की और मेंस क्लियर किया. इसके बाद अब वह ट्रेनिंग कर डीएसपी बनकर राज्य की सेवा करेंगी.
सौरभ कुमार