बिहार: पोस्ट ऑफिस में नौकरी करने आए 11 मुन्नाभाई गिरफ्तार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में हुआ खुलासा

मुजफ्फरपुर पोस्ट ऑफिस में नौकरी करने आए 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन सभी ने बहाली के लिए फर्जी सर्टिफिकेट दिया था. डाकघर में नौकरी पाने के लिए सभी लोगों ने एक ही स्कूल से सर्टिफिकेट बनवाया था. आरोपी ने बताया कि इस सबके लिए छपरा के साइबर कैफे मालिक से ढाई लाख रुपए में बात हुई थी.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर पोस्ट ऑफिस में जीडीएस (ग्रामीण डाक सेवक) पद पर बहाली में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. पुलिस ने फर्जी सर्टिफिकेट देने वाले 11 मुन्नाभाई सहित मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी डाकघर में नौकरी के लिए एक ही स्कूल से सर्टिफिकेट बनवाकर लाए थे. इस बात की जानकारी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सामने आई है.

डाक सेवा के एक पदाधिकारी ने बताया कि डाक विभाग में जीडीएस पद के लिए भर्ती प्रक्रिया हुई थी. इसमें कई छात्रों का मेरिट लिस्ट में नाम आया था. इसको लेकर मंगलवार सुबह से शाम के छह बजे तक वेरिफिकेशन प्रक्रिया चली थी. इस दौरान 11 युवक जाली सर्टिफिकेट के साथ पकड़े गए. इन सभी का डॉक्यूमेंट वेरिफाई करवाया गया, जो जाली निकला. 

Advertisement

नौकरी दिलाने कि लिए ढाई लाख रुपये में तय हुआ था सौदा

फर्जीवाड़ा करने वाले छह युवक सारण, दो गोपालगंज, एक सिवान, एक मोकामा और एक बक्सर का रहने वाला है. बक्सर के रहने वाले युवक ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि यह सौदा ढाई लाख रुपये में तय हुआ था. छपरा के एक साइबर कैफे से फॉर्म भरा गया था. साइबर कैफे मालिक ने जाली सर्टिफिकेट बनाया था. नौकरी लगने के बाद ढाई लाख रुपए देने की बात हुई थी. मगर, इससे पहले वे लोग पकड़े गए. 

मामले में नगर थाना प्रभारी श्रीराम सिंह ने बताया, "प्रधान डाकघर के कर्मचारी ने पोस्ट ऑफिस बहाली में फर्जीवाड़ा करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तारी किया गया है. इसमें सरगना के मुख्य आरोपी संतोष मिश्रा भी शामिल है. उसको छपरा से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के आधार पर आगे की कानूनी करवाई की जाएगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement