Health and Oil Free Food: 15 दिन तक बिना तेल का खाना खाने के फायदे, शरीर में आएंगे ये बदलाव

Health, Oil Free Food and Weight loss: भारत के ज्यादातर घरों में खाना तेल में बनाया जाता है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर आप अपने खाने से तेल को 2 हफ्तों के लिए निकाल दें तो इससे आपकी सेहत पर क्या असर पड़ेगा और आपको क्या फायदे होंगे.

Advertisement
2 हफ्ते तक बिना तेल का खाना खाने के फायदे (Photo: AI generated) 2 हफ्ते तक बिना तेल का खाना खाने के फायदे (Photo: AI generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

हम सभी जानते हैं कि तेल का ज्यादा सेवन सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है. लेकिन तेल भारतीय खानपान का अभिन्न हिस्सा है. रोज के खाने में किसी भी व्यंजन की शुरुआत तेल के इस्तेमाल से ही शुरू होती है. लेकिन अक्सर इस पर काफी बहस होती है कि खाना बनाने के लिए कौन से तेल ज्यादा बेहतर है.

2 हफ्ते तक तेल ना खाने से क्या होगा? 

Advertisement

खासतौर पर सरसों के तेल और जैतून (ऑलिव) ऑयल को लेकर लोग बहुत ज्यादा कन्फ्यूज रहते हैं. सरसों का तेल भारत में सबसे लोकप्रिय और आम तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला खाना पकाने का तेल है लेकिन कई रिसर्च बताती हैं कि लाइट व्यंजनों में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा है.

क्या खाना फायदेमंद

हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि ऐसा कोई तेल नहीं है जिसका ज्यादा सेवन शरीर के लिए पूरी तरह सेफ हो इसलिए खाने में कम से कम तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. खासतौर पर अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो फिर आपको अपनी डाइट से तेल को काफी हद तक कम करना चाहिए. ऐसे में आपने सोचा है कि अगर आप 2 हफ्तों के लिए तेल को अपने खाने से बिलकुल हटा देते हैं तो इससे आपको क्या फायदे हो सकते हैं.

Advertisement

पाचन का स्वास्थ्य होता है बेहतर
बिना तेल के खाना बनाने से आपका पाचन बेहतर होता है क्योंकि तेल कैलोरी में काफी डेंस यानी घना होता है, इसलिए इसे पचाना मुश्किल होता है. अगर आप तेल के बिना भोजन खाते हैं तो ये आपके पेट के लिए काफी हल्का और पाचन को तेज करने वाला होता है जिससे सूजन और अपच जैसी समस्याएं कम होती हैं.

वजन घटाने में मददगार 
तेल में बहुत अधिक कैलोरी होती है इसलिए इसे खाने से हटाने से आपके शरीर में कुल कैलोरी की खपत में काफी कमी आ सकती है. तेल में फैट होता है और कैलोरी भी, इसलिए बिना तेल वाला खाना हेल्दी तरीके से वजन कम करने में मदद कर सकता है.

दिल के लिए फायदेमंद
बिना तेल के खाना पकाने से भोजन में सैचुरेटेड फैट और ट्रांस वसा कम हो जाता है जिससे शरीर में एलडीएल (खराब) कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है जिससे दिल के रोग का खतरा भी घटता है.

बिना तेल के कैसे बनाएं खाना

अगर आप सोच रहे हैं कि बिना तेल के खाना कैसे बनेगा तो आपको बता दें कि बिना तेल कई स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जा सकते हैं जैसे कि स्टीम या उबालकर बनाए जाने वाले खाद्य पदार्थ. इनमें इडली, ढोकला, सूप जैसी चीजें शामिल हैं. इसके अलावा आप बिना तेल के नॉन-स्टिक तवे पर बेसन चीला, डोसा, मूंग दाल चीला और रागी डोसा जैसी कई चीजें बना सकते हैं. इसके अलावा ओट्स उपमा और दलिया और सलाद जैसे तमाम व्यंजन हैं जो  बिना तेल के तैयार किए जा सकते हैं.

Advertisement

अगर आप फिर भी अपने खानों में थोड़ी सी चिकनाहट शामिल करना चाहते हैं तो आप शुद्ध देसी घी का इस्तेमाल कर सकते हैं. देसी घी में हेल्दी फैट्स होते हैं. ये ना केवल आपके खाने का जायका बढ़ाएगा बल्कि इससे आपको ढेरों पोषक तत्व भी मिलते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement