फैक्ट चेक: डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बोलते शशि थरूर का ये वीडियो पुराना है, अभी का नहीं

शशि थरूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ टिप्पणी करते दिख रहे हैं. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि थरूर का ये वीडियो सितंबर, 2024 का है जब वो न्यूयॉर्क में हुए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए थे. उस वक्त, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन थे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो शशि थरूर की हाल ही में हुई अमेरिकी यात्रा का है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ टिप्पणी की.
सच्चाई
ये वीडियो सितंबर, 2024 का है, जब थरूर न्यूयॉर्क में हुए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए थे. उस वक्त, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन थे.

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली ,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर का मकसद समझाने और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत से सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को दुनिया के तमाम कोनों में भेजा गया है. इनमें से एक ग्रुप को कांग्रेस नेता शशि थरूर लीड कर रहे हैं, जो 25 मई को अमेरिका जाने के बाद गुयाना, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया की यात्रा करेगा.

Advertisement

 

 

अब इसी कड़ी में शशि थरूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ टिप्पणी करते दिख रहे हैं. वीडियो में थरूर कहते हैं कि जो बात अमेरिका के तमाम पूर्व राष्ट्रपतियों में थी, वो ट्रंप में नहीं है. लोग इस वीडियो को शशि थरूर की हाल ही में हुई अमेरिकी यात्रा से जोड़ते हुए शेयर कर रहे हैं. 

वीडियो फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “BREAKING. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को क्लास लेस, शिष्टाचारहीन और जिसकी कोई गरिमा नहीं हैं, बताया है. शशि थरूर ट्रंप को उसी भाषा में जवाब दे रहे हैं जो वह समझते हैं. मोदी जी भी सोच रहे होगे ‘क्यों भेजा इसको मैंने डेलिगेशन में’."

 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि थरूर का ये वीडियो सितंबर, 2024 का है जब वो न्यूयॉर्क में हुए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए थे. उस वक्त, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन थे. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 24 सितंबर, 2024 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला. इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि थरूर का ये बयान उनकी हाल ही में हुई अमेरिकी यात्रा का नहीं, बल्कि महीनों पुराना है. 

 

 


इसके बाद हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन 12 सितंबर, 2024 के एक यूट्यूब वीडियो में मिला. इसके डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, 10 सितंबर, 2024 को शशि थरूर ने जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में ये बयान दिया था. ये कार्यक्रम न्यूयॉर्क में हुआ था, जहां इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने थरूर के साथ तमाम मुद्दों पर बातचीत की थी. 

 

इस कार्यक्रम के एक दिन बाद, यानि 11 सितंबर, 2024 को थरूर ने अपने इंस्टाग्राम हेंडल से इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. इन फोटो में थरूर के कपड़े और स्टेज देखकर साफ पता चलता है कि वायरल वीडियो इसी कार्यक्रम का है. 

 

बता दें कि इस कार्यक्रम के वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन थे. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने 6 नवंबर, 2024 को अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी. 

Advertisement

अमेरिका में क्या बोले थरूर?

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए, 25 मई को अमेरिका में शशि थरूर ने कहा कि सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो जाना चाहिए. उन्होंने बोला कि हालांकि वो विपक्ष के नेता हैं, लेकिन उनका मानना ​​है कि पहलगाम हमले के बाद भारत को एक कड़ी प्रतिक्रिया देने की जरूरत थी और भारत ने वैसा ही किया. साथ ही, थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान पर भी टिप्पणी की.

उनका पूरा बयान इस वीडियो में देखा जा सकता है. 

 

साफ है, शशि थरूर के साल 2024 के एक वीडियो को, उनकी हाल ही में हुई अमेरिकी यात्रा का बताते हुए शेयर किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement