सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग एक आदमी को ताबड़तोड़ चाकू मारते दिखते हैं. इसे शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि दिल्ली के ब्रह्मपुरी सीलमपुर इलाके में एक हिंदू की दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई.
वीडियो बेहद वीभत्स है, जिस वजह से हमने उसे इस रिपोर्ट में नहीं लगाया है. इस घटना को किसी घर की ऊपरी मंजिल से रिकॉर्ड किया गया है. इसमें दिखता है कि एक आदमी नीचे जमीन पर पड़ा है और वहीं खड़े चार लड़के उसके पेट, गले व सिर पर चाकू से लगातार हमला कर रहे हैं. खून से लथपथ हो चुका ये आदमी शुरू में उठने की कोशिश करता है लेकिन चंद सेकंडों में उस पर इतने वार कर दिए जाते हैं कि आखिर में वो दम तोड़ता-सा दिखता है.
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “ब्रह्मपुरी सीलमपुर दिल्ली दिन दहाड़े यह तो शुरुआत है आगे आगे हिन्दुओं देखो क्या होता है तुम्हारे साथ और दो राष्ट्रविरोधी पार्टियों को वोट सभंल जाओ अभी मौका है”. इस कैप्शन के साथ वीडियो को फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. ऐसे ही एक वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये दिल्ली की हाल ही की घटना है लेकिन इसमें मारा गया आदमी मुस्लिम है, न कि हिंदू. मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
कैसे पता की सच्चाई?
वीडियो को कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें वेब पोर्टल “न्यूज 9” की 7 मई की एक खबर मिली जिसमें पूरी घटना के बारे में बताया गया है. खबर के अनुसार, वीडियो दिल्ली के जाफराबाद का है, जहां कुछ लोगों ने मिलकर नाजिर नाम के एक 35 साल के आदमी की चाकू मारकर हत्या कर दी.
मामले पर “द टाइम्स ऑफ इंडिया” और ‘हिन्दुस्तान’ ने भी खबरें छापी हैं. जाफराबाद के चौहान बांगर इलाके में हुई इस घटना में नाजिर नाम के जिस शख्स की मौत हुई है वो खुद भी एक हिस्ट्रीशीटर था. उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे.
दिल्ली पुलिस ने 7 मई को एक ट्वीट के जरिये बताया कि इस मामले में 6 में से 5 अभियुक्तों को पकड़ लिया गया है.
“ईटीवी भारत” की खबर के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि नाजिर ने दो दिन पहले ही उनमें से एक को धमकी दी थी जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने उसकी हत्या कर दी. इसके अलावा, नाजिर के भाई कासिम ने बताया कि कुछ समय पहले उसके एक और भाई आमिर की हत्या कर दी गई थी. नाजिर इस मर्डर का चश्मदीद गवाह था. कासिम ने आरोप लगाए हैं कि नाजिर को कोर्ट में गवाही देने से रोकने के लिए उसकी हत्या की गई है.
इस मामले पर हमने जाफराबाद पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुरेंद्र कुमार से भी संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि घटना में मारा गया आदमी और सभी आरोपी मुस्लिम हैं. कुमार के मुताबिक, पकड़े गए पांच आरोपियों में से चार नाबालिग हैं.
अर्जुन डियोडिया