फैक्ट चेक: बिहार में बीजेपी प्रत्याशी को जनता ने पहनाई जूते की माला? ये है असल कहानी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसके साथ कहा जा रहा है कि बिहार में चुनाव प्रचार करने आए बीजेपी प्रत्याशी को एक युवक ने जूते की माला पहना दी. यह दावा पूरी तरह से गलत है. 2018 का ये वीडियो मध्य प्रदेश का है जहां बीजेपी उम्मीदवार दिलीप शेखावत को एक शख्स के गुस्से का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बिहार के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चुनाव प्रचार करने आए बीजेपी प्रत्याशी को एक युवक ने जूते की माला पहना दी.
सच्चाई
2018 का ये वीडियो मध्य प्रदेश का है जहां बीजेपी उम्मीदवार दिलीप शेखावत को एक शख्स के गुस्से का सामना करना पड़ा था.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी और आरजेडी ने अपने-अपने बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. सभी पार्टियां जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक नेता जी का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें वो ढोल-नगाड़ों के साथ जनता के बीच जाते नजर आते हैं. अचानक से एक युवक जूते की माला नेता जी को पहना देता है जिसके बाद वो बौखला जाते हैं और दोनों के बीच हाथापाई हो जाती है.

Advertisement

कुछ लोगों की मानें तो वीडियो में नजर आ रहे शख्स बिहार से बीजेपी प्रत्याशी हैं और वो आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार के लिए लोगों के बीच गए थे. इस दौरान एक नाराज युवक ने उन्हें जूतों की माला पहना दी. इसी दावे के साथ ये वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि 2018 का ये वीडियो मध्य प्रदेश का है जहां बीजेपी उम्मीदवार दिलीप शेखावत को एक युवक के गुस्से का सामना करना पड़ा था.

कैसे पता की सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये ANI के एक एक्स पोस्ट में मिला. यहां इसे 20 नवंबर 2018 को पोस्ट किया गया था. साफ है ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है और इसका बिहार विधानसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.

पोस्ट के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक 2018 का ये वीडियो मध्य प्रदेश का है जहां बीजेपी प्रत्याशी और तत्कालीन विधायक दिलीप शेखावत को एक शख्स ने जूते की माला पहना दी थी. कई और न्यूज रिपोर्ट्स में भी ये वीडियो देखा जा सकता है.

Advertisement

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन के नागदा का है. उस वक्त विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार दिलीप शेखावत जनसंपर्क के लिए निकले थे जहां खेड़ावदा गांव में उन्हें एक युवक के गुस्से का सामना करना पड़ा था.

हालांकि ऐसी खबरें भी हैं कि बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच कई बीजेपी नेताओं को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा है. वहीं विपक्ष के नेता भी जनता की इस नाराजगी को झेल चुके हैं.

साफ है कि वायरल हो रहा वीडियो न तो हाल-फिलहाल का है और न ही बिहार का. इसके साथ झूठा दावा किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: अभिषेक पाठक

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement