बिहार में बागियों पर बीजेपी का एक्शन, 4 नेता पार्टी से निकाले गए

भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी से बगावत कर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले चार नेताओं को 6 साल के लिए निकाल दिया है. इनमें वरुण सिंह, अनूप कुमार श्रीवास्तव, पवन यादव और सूर्य भान सिंह शामिल हैं.

Advertisement
एनडीए उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों पर बीजेपी का एक्शन (File photo: PTI) एनडीए उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों पर बीजेपी का एक्शन (File photo: PTI)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 27 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पार्टी से बगावत करके विधानसभा चुनाव लड़ने वाले चार नेताओं को 6 साल के लिए निकाल दिया है. पार्टी ने यह कदम उन नेताओं के खिलाफ उठाया है, जिन्होंने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने का फैसला किया. बीजेपी ने इसे पार्टी विरोधी गतिविधियां बताते हुए चारों नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Advertisement

जिन चार नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है, उनमें बहादुरगंज से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले वरुण सिंह शामिल हैं. इसके अलावा, गोपालगंज से चुनाव लड़ रहे अनूप कुमार श्रीवास्तव भी निष्कासित किए गए हैं.

बीजेपी ने कहलगांव से चुनाव लड़ने वाले विधायक पवन यादव को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पवन यादव पर पार्टी के फैसले का उल्लंघन करने का आरोप है. बड़हरा से चुनाव लड़ने वाले सूर्य भान सिंह को भी पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया गया है.

पार्टी ने क्यों लिया एक्शन?

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

बीजेपी ने इन नेताओं को निष्कासित इसलिए किया है क्योंकि ये सभी गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. पार्टी के नियमों के मुताबिक, पार्टी या गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ना अनुशासनहीनता माना जाता है, जिसके परिणामस्वरूप यह बड़ा एक्शन लिया गया है.

Advertisement
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement