फैक्ट चेक: AI से बने वीडियो को बताया जा रहा इथियोपिया का ज्वालामुखी

इथियोपिया के हायली गुब्बी ज्वालामुखी विस्फोट से जोड़कर वायरल हो रहा सड़क पर बहते लावा वाला वीडियो असली नहीं, बल्कि AI से बनाया गया है. गूगल लेंस और Hive Moderation जांच में इसकी 99% AI जनरेटेड होने की पुष्टि हुई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इथियोपिया में ज्वालामुखी फटने के बाद उसका लावा सड़क पर फैल रहा है.
सच्चाई
ये वीडियो असली नहीं बल्कि AI से बना है. 

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

बीते दिनों अफ्रीकी देश इथियोपिया के अफार क्षेत्र में स्थित हायली गुब्बी ज्वालामुखी का फटना चर्चा में रहा. ऐसा बताया गया कि यह ज्वालामुखी लगभग 12 हजार सालों में पहली बार फटा है. बीबीसी के मुताबिक,  इसका धुआं चार किलोमीटर ऊंचाई तक आकाश में उठता दिखाई दिया. 23 नवंबर को फटे इस ज्वालामुखी की राख लाल सागर पार करके यमन, ओमान और पाकिस्तान होते हुए भारत तक पहुंच गई.

Advertisement

अब सोशल मीडिया पर इसी घटना से जोड़कर एक वीडियो काफी वायरल है. देखने में ऐसा लगता है कि कहीं पर ज्वालामुखी फट गया है और इसमें से निकला लावा सड़क पर फैल रहा है. 

सड़क पर कई लोग भी दिख रहे हैं. वीडियो में पीछे से किसी आदमी की आवाज भी आ रही है जो चिल्लाते हुए लोगों से पीछे हटने को बोल रहा है. 

बताया जा रहा है कि ये लावा इथियोपिया के हायली गुब्बी ज्वालामुखी के फटने के बाद निकला है. इस दावे के साथ वीडियो इंस्टाग्राम पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो असली नहीं बल्कि AI से बना है. 

कैसै पता की सच्चाई?

वीडियो में सबसे बड़ा क्लू तो ये है कि लावा सड़क पर फैल रहा है लेकिन वहां खड़े लोग उस जगह से भाग नहीं रहे. वे आराम से चल रहे हैं जैसे कुछ हुआ ही न हो. इससे हमें वीडियो पर शक हुआ. 

Advertisement

इसके बाद वीडियो को गूगल लेंस से सर्च करने पर हमें ये ‘the.worldai’ नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर मिला. यहां इसे 23 नवंबर, 2023 को शेयर किया गया था. इस पेज के बायो में इस बात का जिक्र किया गया है कि ये एक AI वीडियो बनाने वाले क्रिएटर का पेज है. ये पेज AI वीडियोज से भरा पड़ा है. 

इसके अलावा हमने वीडियो के अलग-अलग कीफ्रेम्स को AI डिटेक्शन टूल ‘Hive Moderation’ की मदद से टेस्ट किया. इस टूल ने भी वीडियो के 99 फीसदी AI से बने होने की संभावना बताई.

यहां ये साबित हो जाता है कि वीडियो AI का कमाल है. इसी तरह इथियोपिया में फटे ज्वालामुखी की घटना से जोड़कर एक और AI वीडियो काफी वायरल है. इसका खंडन करते हुए भी आजतक ने खबर छापी है. 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement