एक बार फिर सज चुका है एजेंडा आजतक का महामंच. देश के सबसे विश्वनीय न्यूज चैनल आजतक के इस दो दिवसीय कार्यक्रम का ये 14वां संस्करण है. जिसके पहले दिन मंच पर विशेष तौर पर आमंत्रित थी अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' की टीम. बॉलीवुड के एक्टर जयदीप अहलावत, अगस्त्य नंदा, एक्ट्रेस सिमर भाटिया और फिल्म प्रड्यूसर दिनेश विजान ने कार्यक्रम में शिरकत की. टीम ने फिल्म में वीर सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र, बॉलीवुड और एक्टिंग पर बात की. देखिए पूरा सेशन.