ये र‍िश्ता... में होने जा रहा है नायरा और कार्त‍िक का तलाक

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert टीवी शो ये र‍िश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों नायरा और कार्त‍िक के बीच दूरियां बढ़ गई हैं. इन दूर‍ियों की वजह कार्त‍िक का उठाया कदम है. जानें सीर‍ियल में आगे क्या होने वाला है.

Advertisement
नायरा और कार्त‍िक PHOTO: इंस्टाग्राम नायरा और कार्त‍िक PHOTO: इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

टीवी शो ये र‍िश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों नायरा और कार्त‍िक के बीच दूरियां बढ़ गई हैं. इन दूर‍ियों की वजह कार्त‍िक का उठाया कदम है. लेकिन यह बात इतनी आगे तक पहुंच जाती है कि नायरा बहुत जल्द कार्त‍िक को तलाक तक दे सकती है. स्पॉटबाय की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, शो में नायरा और कार्त‍िक के बीच आई दूर‍ियां एक नई लवस्टोरी को द‍िखाने जा रही हैं.

Advertisement

दरअसल, दोनों के बीच इस कहानी की शुरुआत हुई थी, जब नायरा प्रेग्नेंट थी, उसी वक्त कार्त‍िक की बहन कीर्त‍ि भी प्रेग्नेंट थी. लेकिन एक हादसे में दोनों अस्पताल में एडमिट हो जाते हैं. इस दौरान नायरा का बच्चा मर जाता है और कीर्त‍ि बच्चे को जन्म देने के बाद कोमा में चली जाती है. सीर‍ियल के इस टर्न में कार्तिक एक बड़ा कदम उठाता है. वो कोमा में गई अपनी बहन कीर्त‍ि का बच्चा नायरा को दे देता है. बच्चा बदले जाने की खबर जब कीर्त‍ि के पत‍ि और नायरा के भाई नक्ष को लगती है तो वो नायरा को कार्त‍िक से सारे र‍िश्ते तोड़ने को कहता है.

शो में नक्ष और कार्त‍िक के बीच आई खटास द‍िखाई जा रही है. स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताब‍िक नायरा और कार्त‍िक के र‍िश्ते में इसका असर आता है. लेकिन

Advertisement

इस बीच नायरा का  एक्सीडेंट हो जाता है और वो अपनी याददाश्त खो बैठती है. अब आने वाले एप‍िसोड में कार्त‍िक एक बार फिर नायरा को पाने की कोश‍िश में लग जाएगा. दोनों के बीच की लव स्टोरी दर्शकों को एक बार फिर नजर आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement