कौन हैं टीवी एक्ट्रेस Sonya Ayodhya? ग्लैमरस है अंदाज, ब्यूटी पीजेंट की बनी विनर, अब बिग बॉस में जाने की है चर्चा

सोनिया अयोध्या को कसौटी जिंदगी की 2 में उनके निगेटिव किरदार के लिए जाना जाता है. इस शो में वो तन्वी बजाज के रोल में दिखी थीं. इस शो से उन्हें खास पहचान मिली है. लेकिन ये उनका डेब्यू शो नहीं था. सोनिया अयोध्या ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो नजर से की थी.

Advertisement
सोनिया अयोध्या सोनिया अयोध्या

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • बिग बॉस 16 की तैयारियां शुरू
  • टीवी एक्ट्रेस सोनिया हो सकती हैं शो में शामिल

बिग बॉस 16 को लेकर बज बनना शुरू हो गया है. टीवी का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो जल्द ही अपने नए सीजन के साथ वापसी करेगा. बिग बॉस 16 के लिए मेकर्स ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कई सेलेब्स को शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया जा रहा है. इन्हीं में से एक नाम टीवी एक्ट्रेस सोनिया अयोध्या का भी है.

Advertisement

कौन हैं एक्ट्रेस सोनिया अयोध्या?

खबरें हैं कि सोनिया अयोध्या को बिग बॉस 16 में शामिल होने के लिए ऑफर दिया गया है. अब सोनिया इस शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं, ये तो जल्दी पता चल ही जाएगा, लेकिन अगर सोनिया अयोध्या के नाम की चर्चा हो ही रही है, तो आइए आपको बताते हैं कि सोनिया अयोध्या हैं कौन?

JugJugg Jeeyo Box Office Collection Day 5: सुस्त रफ्तार से 50 करोड़ की तरफ बढ़ रही फिल्म, 5वें दिन की कमाई ने किया निराश

सोनिया अयोध्या को कसौटी जिंदगी की 2 में उनके निगेटिव किरदार के लिए जाना जाता है. इस शो में वो तन्वी बजाज के रोल में दिखी थीं. इस शो से उन्हें खास पहचान मिली है. लेकिन ये उनका डेब्यू शो नहीं था. सोनिया अयोध्या ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो नजर से की थी. वे सीरियल 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' में भी नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement

ब्यूटी पीजेंट की भी बनीं विनर...

सोनिया अयोध्या का जन्म मुंबई में हुआ था, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी स्कूलिंग न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में हुई है, क्योंकि उनके पापा का वहां बिजनेस था. पढ़ाई पूरी करने के बाद सोनिया मुंबई लौट आई थीं और यहां आकर उन्होंने एक्टिंग में अपना लक आजमाया. सोनिया अयोध्या ब्यूटी पीजेंट की भी विनर रह चुकी हैं.   

लंदन में Kareena Kapoor के नन्हे बेटे को मिले स्पेशल फ्रेंड्स, क्या आप मिले 'जेह' के नए दोस्तों से?
 
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो सोनिया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड हर्षवर्धन समूर संग साल 2019 में शादी रचाई थी. सोनिया ने जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.  सोनिया के हसबैंड मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं. सोनिया की शादी में टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस भी शामिल हुई थीं. सोनिया के अब बिग बॉस में शामिल होने की चर्चा है. अब देखने वाली बात होगी कि वो इस शो का हिस्सा बनती हैं या नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement