कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश की आधी आबादी को अपनी चपेट में ले लिया है. कई बॉलीवुड और टीवी सितारे भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. अब ससुराल सिमर का 2 फेम टीवी एक्टर राजीव पॉल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में एडमिट हो गए हैं. एक्टर ने बुधवार को सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल में एडमिट होने की जानकारी दी.
राजीव ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल में एडमिट होने की जानकारी साझा करते हुए लिखा- 'इससे पहले कि हालात मेरे हाथ से निकल जाए, उसे बेहतर हाथों में दे देना सही है. मेरा बुखार उतर ही नहीं रहा था. इसलिए अस्पताल में भर्ती हो गया. यहां काबिल डॉक्टर्स और मैनेजमेंट में...रेमडेसिविर और दूसरी दवाओं के साथ शुरू किया है.'
राजीव ने एक्टर सतीश कौशिक का जताया आभार
इसी के साथ राजीव ने अपने दोस्तों को भी धन्यवाद दिया है. उन्होंने राकेश पॉल, राखी कुकी और एक्टर सतीश कौशिक का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि इन तीनों ने राजीव को अस्पताल जाने के लिए समझाया था. राजीव आगे लिखते हैं- 'सही वक्त पर सही फैसला इसलिए मुमकिन है क्योंकि आपकी जिंदगी में सही लोग होते हैं. अपनी दुआओं में रखने के लिए आप सभी का शुक्रिया. आपसे आग्रह करता हूं कि उन सभी के लिए दुआ करें लिनकी तबीयत ठीक नहीं है... हम सब तब सुरक्षित रहेंगे...जब हममें से हर कोई सभी सही सलामत रहेगा'.
16 साल की जन्नत जुबैर को जब किसिंग सीन देने को कहा, ऐसा था पिता का रिएक्शन
सुशांत सिंह राजपूत के साथ फ्लैट में रहने वाले दोस्त सैमुअल ने रचाई शादी, देखें तस्वीर
सेलेब्स ने मांगी राजीव की सलामती की दुआ
राजीव की इस पोस्ट के बाद कई सेलेब्स ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. अनूप सोनी, सिंपल कौल, निशा रावल, करण शर्मा समेत कई लोगों और फैंस ने उनकी सलामती की दुआ की है.
सतीश कौशिक भी हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित
मालूम हो एक्टर सतीश कौशिक भी कोरोना से जंग जीत चुके हैं. एक्टर और उनकी बेटी कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद सतीश अस्पताल में एडमिट थे जहां इलाज के बाद वे घर लौटे. उन्होंने बेटी के साथ एक फोटो शेयर कर दोनों के ठीक होने की खबर साझा की थी.
aajtak.in