TKSS: Kapil Sharma के खेल में फेल हुए क्रिकेटर्स, शैलेश लोढ़ा के आगे कॉमेडियन की हुई बोलती बंद

प्रोमो में कप‍िल, श‍िखर और पृथ्वी का स्वागत करते हुए उनके पृथ्वी शॉ के साथ थोड़ी मस्ती करते दिखाई दिए. वे पृथ्वी से कहते हैं 'आपकी कोई गर्लफ्रेंड है'. इस पर पृथ्वी ना में जवाब देते हैं पर उसी वक्त होठों पर उनका जीभ फेरना, कप‍िल को कुछ और ही इशारा करता है. वे पृथ्वी की इस हरकत पर उनके खूब मजे लेते हैं.

Advertisement
पृथ्वी शॉ, कप‍िल शर्मा, श‍िखर धवन पृथ्वी शॉ, कप‍िल शर्मा, श‍िखर धवन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • कप‍िल शर्मा के खेल में फंसे श‍िखर धवन
  • शैलेश लोढ़ा ने की कप‍िल की बोलती बंद
  • शो में होगा कव‍ि सम्मेलन

द कप‍िल शर्मा शो में हंसी के ठहाके लगाने जल्द ही क्रिकेट के दो धुरंधर और टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्का के कलाकार आने वाले हैं. ये मेहमान और कोई नहीं बल्क‍ि क्रिकेटर श‍िखर धवन और पृथ्वी शॉ हैं. वहीं तारक मेहता शो के एक्टर और नरेटर शैलेश लोढ़ा जाने माने कव‍ियों के साथ शो में समा बांधने वाले हैं. अपकमिंग एप‍िसोड का प्रोमो देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार शो में कप‍िल नहीं बल्क‍ि गेस्ट कप‍िल की टांग ख‍िंचाई करने वाले हैं. 

Advertisement

प्रोमो में कप‍िल, श‍िखर और पृथ्वी का स्वागत करते हुए उनके पृथ्वी शॉ के साथ थोड़ी मस्ती करते दिखाई दिए. वे पृथ्वी से कहते हैं 'आपकी कोई गर्लफ्रेंड है'. इस पर पृथ्वी ना में जवाब देते हैं पर उसी वक्त होठों पर उनका जीभ फेरना, कप‍िल को कुछ और ही इशारा करता है. वे पृथ्वी की इस हरकत पर उनके खूब मजे लेते हैं. 

Pandit Birju Maharaj की फेवरेट थीं Madhuri Dixi, एक्ट्रेस ने अपने गुरु को दी श्रद्धांजलि

श‍िखर-पृथ्वी के साथ कप‍िल की धमाचौकड़ी 

कप‍िल दोनों क्रिकेटर्स के साथ एक मजेदार खेल भी खेलते हैं. दोनों के सिर पर छतरी (head umbrella) लगा देते हैं जिसपर धागे से लटकते तरह-तरह के फल लगे होते हैं. श‍िखर और पृथ्वी को ब‍िना हाथ लगाए मुंह से ये फल खाने होते हैं. ये खेल इतना मजेदार होता है क‍ि कप‍िल जोर जोर से हंसने लगते हैं.  

Advertisement

Allu Arjun Luxurious vanity van: 5 स्टार होटल से कम नहीं पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की वैनिटी, कीमत इतने करोड़

शैलेश लोढ़ा लेंगे कप‍िल की चुटकी 

शैलेश लोढ़ा के साथ भी कप‍िल की टांग ख‍िंचाई नजर आई बस इस बार कप‍िल को शैलेश जैसे टक्कर के आदमी मिल गए. कप‍िल उनसे पूछते हैं 'मैं शैलेश भाई के बारे में बताउं, टीवी ये कर रहे हैं, न्यूजपेपर में आर्ट‍िकल इनके आते हैं, कव‍ि सम्मेलन में ये जाते हैं, ऐसी कौन सी चीज आपने खरीद ली है जिसकी ईएमआई आपको परेशान कर रही है.' इसपर कप‍िल को शैलेश उल्टा जवाब देते हैं 'देख‍िए कौन बोल रहा है, कप‍िल शर्मा शो तुम करते हो, फिल्में तुम कर रहे हो, तुम्हें क्या बेचना खरीदना है.' कप‍िल की बोलती बंद हो जाती है और सीधा सा मुंह बनाए वे सोच में पड़ जाते हैं. शैलेश के साथ साथ कव‍ियों की मौजूदगी भी शो में खूब रंग जमाने वाली है.   


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement