'तारक मेहता' में इस अंदाज से दिया जाएगा धर्मेंद्र को ट्रिब्यूट, शो के नए प्रोमो में दिखी झलक

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में हमें एक स्पेशल एपिसोड दिखेगा, जिसमें सभी किरदार लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र को एक शानदार ट्रिब्यूट देंगे. वो धर्मेंद्र के आइकॉनिक किरदारों का गेटअप लेकर एक स्पेशल एक्ट परफॉर्म करेंगे.

Advertisement
धर्मेंद्र को किया जाएगा याद (Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi) धर्मेंद्र को किया जाएगा याद (Photo: Instagram @officialasitkumarrmodi)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

साल 2025 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी मुश्किलों से भरा था. इस साल हिंदी सिनेमा ने अपने 'ही-मैन' धर्मेंद्र को खो दिया था. एक्टर ने 89 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली थी. ये पल हर किसी के लिए इमोशनल कर देने वाला था. अब धर्मेंद्र की लेगेसी को एक बार फिर याद किया जाएगा. 

धर्मेंद्र को दिया जाएगा स्पेशल ट्रिब्यूट

Advertisement

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नए साल का जश्न मनने वाला है. इस खास मौके पर हम सभी किरदारों को लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र को ट्रिब्यूट देते देख सकेंगे. इससे जुड़ा शो का नया प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें टप्पू सेना भिड़े के पास नए साल की पार्टी का थीम आइडिया लेकर आती है. टप्पू बताता है कि 31 दिसंबर के दिन वो सभी उनके प्यारे धर्मेंद्र को याद करेंगे. उनकी याद में एक जबरदस्त प्रोग्राम का आयोजन करेंगे और खूब सारी मस्ती करेंगे. ये आइडिया सुनकर भिड़े काफी खुश दिखता है.

वो टप्पू सेना को इसे मैनेज करने की अनुमति देता है. इस एपिसोड की एक छोटी सी झलक भी हमने कुछ ही पल पहले देखी थी, जब शो की पुरुष मंडली एक अलग अंदाज में नजर आई थी. सेट से एक फोटो वायरल हुआ था, जिसमें जेठालाल, बापूजी, भिड़े, पोपटलाल समेत सभी नए लुक में दिखाई दिए. वहीं बैकग्राउंड में 'हैप्पी न्यू ईयर' के बैनर नजर आए, जिससे ये साफ होता है कि ये लुक सभी कास्ट ने धर्मेंद्र के आइकॉनिक किरदारों से लिए हैं. 

Advertisement

पुराना रहा है धर्मेंद्र और 'तारक मेहता' शो का नाता

धर्मेंद्र इससे पहले तारक मेहता शो में भी आ चुके हैं. ये बात आज से करीब 12 साल पुरानी है, जब वो साल 2013 में अपनी फिल्म 'यमला पगला दीवाना 2' को प्रमोट करने पहुंचे थे. वो एपिसोड काफी खास था और उससे जुड़े मीम्स आज भी सोशल मीडिया पर देखे जाते हैं.

जब धर्मेंद्र का निधन हुआ था, तब भी शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वो लेजेंडरी एक्टर के साथ नजर आए थे. बता दें कि धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर के दिन हुआ था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement