टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सुधा चंद्रन को हाल ही में एयरपोर्ट पर रोका गया था. कारण बना था उनका आर्टिफिशियल लिंब. इसके चलते एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया था जो काफी सुर्खियों में रहा. इसके जरिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से व्यवस्था को बदलने की अपील की थी. साथ ही CISF की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा, इसके बारे में भी जानकारी दी थी. अब सुधा चंद्रन के वीडियो पर CISF समेत केंद्र मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माफी मांगी है.
एएनआई के हवाले से सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "सुधा जी, मुझे जानकर दुख हो रहा है और मैं इसके लिए आपसे माफी मागता हूं. यह काफी दुखद है. किसी को भी इससे नहीं गुजरना है. मैं पर्सनली इस मुद्दे को देखूंगा और अच्छे के लिए अपनी ओर से इसमें सुधार करने की पूरी कोशिश करूंगा." इसके अलावा CISF ने भी सुधा चंद्रन से माफी मांगी है.
सीआईएसएफ ने किया ट्वीट
सीआईएसएफ ने ट्वीट कर सुधा चंद्रन से माफी मांगी है. उन्होंने लिखा, "सुधा चंद्रन को जो हमारे कारण असुविधा हुई, उसके लिए हम माफी मांगते हैं. प्रोटकॉल के मुताबिक, प्रोस्थेटिक्स को सिक्योरिटी चेक के लिए निकालना होता है, वह भी केवल विशेष परिस्थितियों में. हर स्थिति में नहीं." सीआईएसअफ ने एक और ट्वीट कर लिखा, "हम देखेंगे कि सीआईएसएफ की महिला ने सुधा चंद्रन से प्रोस्थेटिक्स को निकालने के लिए आखिर क्यों कहा? हम सुधा चंद्रन से वादा करते हैं कि महिला को दोबारा सभी प्रोटोकॉल्स बताकर सचेत किया जाएगा, जिससे आगे उन्हें ट्रैवल करने में दिक्कत न हो."
एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने पीएम मोदी से अपील करते हुए वीडियो में कहा था कि गुड इवनिंग. मैं जो कहने जा रही हूं, यह बेहद ही पर्सनल नोट है. मैं अपनी यह बात अपने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहती हूं. मेरी यह अपील राज्य और केंद्र सरकार दोनों से है. मैं सुधा चंद्रन हूं, प्रोफेशनल डांसर और एक्ट्रेस हूं. जब भी मैं काम के सिलसिले से बाहर जाती हूं तो हर बार एयरपोर्ट पर मुझे रोका जाता है और हर बार मैं CISF ऑफिसर्स से रिक्वेस्ट करती हूं कि आप मेरा ईटीडी टेस्ट कर लीजिए आर्टिफिशियल लिंब के लिए तो वह मेरे से उसे उतारकर दिखाने के लिए कहते हैं. क्या यह सही है मोदी जी? क्या हम इसके बारे में बात कर रहे हैं? क्या इसी तरह एक महिला दूसरी महिला को इज्जत देती है? मोदी जी मेरी रिक्वेस्ट है कि जिस तरह आप एक सीनियर सिटिजन को कार्ड देकर उसे सम्मानित करते हैं, उसी तरह हम लोगों के लिए कुछ न कुछ इंतजाम किया जाए.
aajtak.in