क्रिकेट में अपना परचम लहराने के बाद शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी 'द कपिल शर्मा' शो पर अपना हुनर दिखाने आ रही है. शो पर भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज कपिल शर्मा के साथ एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते दिखेंगे. काफी टाइम बाद कपिल के शो पर भारतीय खिलाड़ी आये. इसलिये मस्ती-मजाक करना तो बनता है.
कपिल के मंच पर हिट हुई जोड़ी
अब तक हमने मैदान पर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को चौके-छक्के मारते देखा है. पहली बार दोनों को कपिल के शो पर लोगों को एंटरटेनटेन करते देखेंगे. कपिल तो कपिल. इस बार कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी मेहमानों की टांग खिचाई करते दिखेंगे. सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो रिलीज किया गया है.
ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं 37 साल की एक्ट्रेस Hamsa Nandini, बाल्ड लुक में फोटोशूट वायरल
प्रोमों में कृष्णा अभिषेक शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के पास बैठे दिख रहे हैं. बातचीत के दौरान वो दोनों क्रिकेटर्स से कहते हैं कि 'अगर आप दोनों ओपनर हैं, तो आपकी टीम में ढक्कन कौन है.' कृष्णा का मजेदार सवाल सुन कर हंसी रोक पाना बेहद मुश्किल था. इसलिये दोनों ही बल्लेबाज जोर-जोर से हंसने लगते हैं. इन्हें यूं हंसता देख खुद की हंसी रोकना भी मुश्किल होगा.
सिर पर चुन्नी लेकर Sapna Choudhary ने बोला Puspha का डायलॉग, टशन देख इंप्रेस फैंस
पृथ्वी शॉ ने दिखाया टैलेंट
प्रोमो देख कर एक बात साफ है कि पृथ्वी शॉ सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज ही नहीं हैं, बल्कि वो काफी अच्छे सिंगर भी हैं. वीडियो में उन्हें रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का फेमस रैप सॉन्ग 'अपना टाइम आयेगा' गाना गाते हुए देखा जा सकता है. जिस तरह से पृथ्वी रैप सॉन्ग गा रहे हैं, उन्हें देख कर लगता है कि वो क्रिकेटर के अलावा एक अच्छे सिंगर भी हो सकते थे.
ये तो बस छोटी सी झलक है. पूरा एपिसोड आने पर धमाल होगा बाबा धमाल.
aajtak.in