Lock Up से बाहर हुईं एक्ट्रेस Sara Khan, नम आंखों से शो को कहा अलविदा

कंगना रनौत के शो लॉक अप में एक के बाद एक शॉकिंग एविक्शन देखने को मिल रहे हैं. सायशा शिंदे के बाद अब सारा खान का सफर शो में खत्म हो गया है. लॉक अप से बाहर होने पर सारा काफी उदास दिखीं.

Advertisement
सारा खान सारा खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST
  • सारा खान लॉक अप से बाहर हो गई हैं
  • निशा रावल संग अच्छा था सारा का बॉन्ड

धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लॉक अप में तहलका मचा रही हैं. एक्ट्रेस अपने कैदियों के लिए अत्याचारी खेल को और भी ज्यादा मुश्किल बना रही हैं. लॉक अप में एक के बाद शॉकिंग एविक्शन देखने को मिल रहे हैं. शनिवार को सायशा शिंदे के बाहर होने के बाद रविवार के एपिसोड में एक और शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिला, जिसने कई लोगों को उदास कर दिया. जी हां, सायशा शिंदे के बाद शो की पॉपुलर खिलाड़ी सारा खान (Sara Khan) लॉक अप से बाहर हो गई हैं. 

Advertisement

सारा के एविक्शन से उदास फैंस
ब्यूटीफुल एंड सिजलिंग सारा खान के लॉक अप से आउट होने के बाद कई लोग निराश हो गए हैं. सारा को शो में काफी पसंद किया जा रहा था. शो में सारा का सायशा और निशा रावल के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड देखने को मिला. हालांकि, सायशा तो सारा से पहले ही लॉक अप से एविक्ट हो गई थीं. 

Naagin 6 27 March Written Update: लाल नागिन का हुआ खात्मा, देश को बचाने के लिए होगा समुद्र मंथन 

एविक्ट होने पर इमोशनल दिखीं सारा
लॉक अप में अपना सफर खत्म होने पर सारा खान काफी इमोशनल नजर आईं. सारा को फैंस का तो काफी सपोर्ट मिला. हालांकि, वो गेम में अपनी पर्सनैलिटी को खुलकर दर्शकों के सामने नहीं रख पाईं. पिछले हफ्ते लॉक अप की क्वीन कंगना रनौत ने सारा को वॉर्न करते हुए कहा था कि वो गेम में अपनी स्ट्रॉन्ग साइड दिखानी शुरू कर दें, वरना वो बाहर हो सकती हैं और वही हुआ सारा खान इस हफ्ते शो से एलिमिनेट हो गईं. 

Advertisement

एक्स हसबैंड अली मर्चेंट के आने से बिगड़ा सारा का गेम?
सारा खान के एक्स हसबैंड अली मर्चेंट ने लॉक अप में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. अली के गेम में आने के बाद से ही सारा और उनके बीच नोंक-झोक देखने को मिली. हालांकि, अली की गेम में एंट्री से सारा अपना फोकस लूज करती दिखीं और नतीजा ये हुआ कि उन्हें लॉक अप से बाहर होना पड़ा. 

Oscars Academy Awards 2022: 93 साल पहले 15 मिनट में 15 लोगों को मिला था Academy Award, ये थे Oscar जीतने वाले पहले एक्टर 

सारा से पहले शनिवार के एपिसोड में शो की क्वीन कंगना रनौत ने सायशा शिंदे को बाहर का रास्ता दिखा दिया. सायशा और कंगना के बीच हुई तू-तू-मैं-मैं के बाद कंगना इतना भड़क गईं कि उन्होंने सायशा को गेम से आउट कर दिया. सायशा से पहले लॉक अप के जेलर करण कुंद्रा ने चेतन हंसराज का गेम में पत्ता साफ किया था. इस हफ्ते 3 सेलेब्स लॉक अप से बाहर हो गए हैं. अब आगे कंगना का अत्याचारी खेल क्या मोड़ लेगा ये देखने वाली बात होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement