Bigg Boss: अक्षरा सिंह को संभावना सेठ की एडवाइज- बॉयफ्रेंड का चक्कर छोड़ें तो बहुत आगे जा सकती है

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों बिग बॉस ओटीटी को लेकर खासी चर्चा में हैं. अक्षरा इससे पहले भी अपने रिलेशनशिप को लेकर विवादों में फंस चुकी हैं. हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट संभावना सेठ ने अक्षरा के बारे में दिल खोलकर बातचीत की है.

Advertisement
संभावना सेठ और अक्षरा सिंह संभावना सेठ और अक्षरा सिंह

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • अक्षरा सिंह के सपोर्ट में संभावना सेठ
  • कहा, काम पर फोकस करे, तो आगे निकल सकती हैं अक्षरा
  • भोजपुरी होने पर समझा जाता था वीक कंटेस्टेंट

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी की चर्चा है. खासकर शो में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी लाइमलाइट में आई हैं. अक्षरा के सपोर्ट में संभावना सेठ आई हैं. 


संभावना सेठ की दिली ख्वाहिश है कि अक्षरा इस गेम को जीतें. अगर कोई भोजपुरी कंटेस्टेंट जीतता है, तो आने वाले समय में शो में उन्हें स्ट्रॉन्ग  प्रतिभागी के रूप में देखा जाएगा.

Advertisement

Big Boss ने बनाई मेरी निगेटिव इमेज, मेरा करियर बर्बाद कर दिया, काम देने से कतराते थे लोग- संभावना सेठ

 

भोजपुरी होने की वजह से लोग समझते थे वीक 

अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए संभावना ने बताया, जब मैंने बिग बॉस में एंट्री की थी, तो मुझे शो का सबसे वीक कंटेस्टेंट माना जाता था. क्योंकि उन्हें लगता था कि भोजपुरी एक्ट्रेस है, तो क्या ही कर पाएगी. मैंने वहां गेम खेला नहीं था, मैं वहां दिल से रही थी. मुझे शो के तौर-तरीके भी ज्यादा पता नहीं थे. अब जो भी इमेज बन गई है, तो मैंने कभी इसकी परवाह की नहीं है. 

'शमिता ने जीता बिग बॉस तो उठेंगे सवाल, कंट्रोवर्सी-करण जौहर संग कनेक्शन है वजह' बोलीं काम्या पंजाबी

फालतू के अफेयर छोड़ दे अक्षरा 

रही बात अक्षरा की, मैं अक्षरा को पर्सनल लेवल पर जानती हूं. मुझे यकीन है कि वो बिंदास खेलेगी. अक्षरा की कई सारी कॉन्ट्रोवर्सी रही हैं, शायद उन्हीं इश्यूज की वजह से उन्हें बिग बॉस में बुलाया भी गया है. मैंने अक्षरा को हमेशा कहा है कि वो काफी आगे निकल सकती है. अगर वो फालतू की अफेयर छोड़ दे. वो किसी और का सहारा लिए बिना ही चले, तो काफी आगे जाएगी. संभावना आगे कहती हैं, अक्षरा को मेरा फुल सपोर्ट है. मैं अक्षरा के लिए जरूर  बिग बॉस देखूंगी. अगर वो जीतती हैं, तो आने वाले वक्त में भोजपुरी स्टार को भी एक स्ट्रॉन्ग कंटेंटर के रूप में देखा जाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement