एक्टर रोहित रॉय अभी तक इस सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं कि मंदिरा बेदी के पति राज कौशल इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. राज कौशल के निधन को तीन दिन बीत चुके हैं, रोहित दोस्त मंदिरा की हालत देखकर काफी नाखुश हैं. उनसे मंदिरा की स्थिति देखी नहीं जा रही है. ट्विटर पर अपनी फीलिंग्स बयां करते हुए उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखी है.
रोहित ने लिखी पोस्ट
रोहित ने लिखा, "काम पर वापसी कर चुका हूं. खुद को अभी भी नंब महसूस कर रहा हूं. कैसे? वह केवल मेरे से एक साल बड़ा था और आप लोग अगर मेरे बारे में यह सोचते हैं कि मैं एक पॉजिटिव और खुश रहने वाला इंसान हूं तो वह मेरे से 10 गुना ज्यादा ऐसा था. और मैं अब राज के जाने के बाद जब मंदिरा की हालत देख रहा हूं तो मेरा दिल टूट रहा है. साईं मंदिरा को इस दुख और सदमे से निकलने की शक्ति दें. ओम् शांति."
बता दें कि राज कौशल का निधन 30 जून को हुआ. दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्होंने दम तोड़ा. करीबी दोस्त आशीष चौधरी और उनकी पत्नी ने मंदिरा का साथ नहीं छोड़ा है. आशीष ने कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों ही काफी यंग नजर आ रहे हैं और आशीष ने बताया है कि राज उनके लिए किसी तरह गाइडिंग लाइट रहे.
दोस्त को आखिरी बार देख तक नहीं सका, राज कौशल की मौत से दुखी रोहित रॉय, लिखी पोस्ट
आशीष ने लिखी पोस्ट
आशीष ने पोस्ट में लिखा, "मेरा बड़ा भाई, मेरी गाइडिंग लाइट, मेरी खुशियों की जगह, मुझे पैंपर करने वाला इंसान, चला गया. इस भाई ने मुझे मेरी बहन मोनिका की तरह सपोर्ट किया और देखभाल की, जिसे मैं खो चुका हूं. दोनों ही इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. लेकिन हां, वह मुझ में पॉजिटिविटी भरकर गए हैं. राज ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. हर मुश्किल घड़ी का सामना करने की हिम्मत दी. और मैं अब उसके लिए वह सब करूंगा. मैं हमेशा प्यार करूंगा, मेरे राजी, एक दिन हम जरूर मिलेंगे."
aajtak.in