रितेश को सता रही Rakhi Sawant की याद, इमोशनल गाने के साथ शेयर किया वीडियो, हुए ट्रोल

जैसे ही रितेश सिंह ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "क्या प्रूफ करना चाहते हो?" एक और यूजर ने लिखा, "यह आदमी पागल है क्या?"

Advertisement
राखी सावंत, रितेश सिंह राखी सावंत, रितेश सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST
  • रितेश को सताई राखी की याद
  • वीडियो किया शेयर
  • रितेश सिंह हुए ट्रोल

राखी सावंत और उनके एक्स-पति रितेश सिंह ने जब अपने रास्ते अलग किए थे तो दोनों काफी सुर्खियों में रहे थे. सोशल मीडिया पर राखी ने लंबी पोस्ट के जरिए फैन्स को पूरे मामले की जानकारी दी थी. हालांकि, दोनों यूजर्स के निशाने पर भी आए थे. जमकर ट्रोल हुए थे. मंगलवार के दिन रितेश सिंह ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राखी सावंत की फोटोज का कोलाज बना नजर आया. इसके साथ ही रितेश ने बैकग्राउंड में इमोशनल सॉन्ग लगाया. रितेश सिंह को राखी सावंत की याद सता रही है. वह राखी को काफी मिस कर रहे हैं, ऐसा वीडियो से साफ समझ में आ रहा है. वीडियो शेयर करते हुए रितेश सिंह ने कैप्शन में लिखा, "गाने को फील करिए, बस."

Advertisement

ट्रोल्स के निशाने पर आए रितेश
जैसे ही रितेश सिंह ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "क्या प्रूफ करना चाहते हो?" एक और यूजर ने लिखा, "यह आदमी पागल है क्या?" एक तीसरे यूजर ने लिखा, "चाहते क्या हो भाई? रितेश तुम्हें क्या समझे हम, बताओ प्लीज. क्या कर रहे हो तुम यार?" 

राखी सावंत और रितेश सिंह ने जब अपने रास्ते अलग किए थे तो एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा था कि प्यारे दोस्त और शुभचिंतकों, रितेश और मैंने अलग होने का फैसला लिया है. बिग बॉस शो के बाद बहुत कुछ हुआ और मैंने कई सारी ऐसी चीजों का सामना किया, जिसमें मेरा कोई कंट्रोल नहीं था. हमने काफी कोशिश की कि चीजों को ठीक किया जा सके मगर कुछ काम नहीं आया. हम दोनों के लिए यही बेहतर था कि हम हमेशा के लिए अलग हो जाएं और अपना जीवन अलग-अलग गुजारें. 

Advertisement

सेक्सी ड्रेस पहनकर Rakhi Sawant ने कूलर की हवा खाते हुए लगाए ठुमके, यूजर्स बोले-ऐसे कौन करता है?

राखी ने आगे लिखा था कि मुझे यह सोचकर बहुत अजीब लग रहा है कि मुझे यह सब आप लोगों को वैलेंटाइन डे से ठीक पहले बताना पड़ रहा है. मेरा दिल टूट गया है. मगर निर्णय लेना जरूरी था. मैं रितेश को आगे के जीवन के लिए ढेर सारी बधाई देती हूं. साथ ही मैं खुद भी अब अपने आगे के करियर पर फोकस करना चाहती हूं. मैं खुद के जीवन को समय देना चाहती हूं. मैं एक खुशहाल जीवन जीना चाहती हूं. मुझे समझने और मेरा समर्थन करने के लिए आपका शुक्रिया. राखी सावंत. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement