Raqesh Bapat ने खरीदी नई गाड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

यूट्यूब वीडियो में राकेश बापट के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आ रही है, जिससे उनकी खुशी साफ जाहिर हो रही है. राकेश के साथ उनकी मां खड़ी दिखाई दे रही हैं. फैन्स राकेश को बधाई दे रहे हैं और कॉमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement
राकेश बापट राकेश बापट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • राकेश ने खरीदी नई गाड़ी
  • कीमत है 80 लाख रुपये
  • शमिता संग रिलेशनशिप में हैं एक्टर

वैलेंटाइन्स वीक चल रहा है और दो प्यार करने वाले इसे बड़ी ही शान से सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसी बीच टीवी एक्टर राकेश बापट ने खुद के लिए एक नई गाड़ी खरीदी है. यह गाड़ी उन्होंने खुद को गिफ्त की है. राकेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गाड़ी पर से काले रंग का कवर हटाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

राकेश ने Audi Q7 खरीदी है. गाड़ियों के कलेक्शन में राकेश ने इसे भी शामिल कर लिया है. लेटेस्ट Audi Q7 की कीमत की अगर बात करें तो वह एक्स-शोरूम 80 लाख रुपये की बताई जा रही है. यूट्यूब वीडियो में राकेश बापट के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आ रही है, जिससे उनकी खुशी साफ जाहिर हो रही है. राकेश के साथ उनकी मां खड़ी दिखाई दे रही हैं. फैन्स राकेश को बधाई दे रहे हैं और कॉमेंट्स कर रहे हैं. 

रियलिटी शो का रहे हिस्सा
साल 2021 में राकेश बापट रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आए थे. यह शो के तीसरे रनरअप रहे थे. शो में राकेश और शमिता शेट्टी की लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. व्यूअर्स ने राकेश और शमिता के नाम पर #ShaRa बना दिया था जो आज भी कई बार सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता नजर आता है. कपल अभी भी साथ हैं और डेट कर रहे हैं. मुंबई में दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जाता है. 

Advertisement

इसके बाद राकेश बापट 'बिग बॉस 15' में कुछ दिनों के लिए नजर आए थे. हालांकि, वह स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते शो से बाहर हो गए थे. शमिता शेट्टी शो में तीसरी रनरअप रहीं. राकेश ने शमिता के नाम एक नोट लिखा था. शमिता पर उन्हें गर्व है, इसके बारे में राकेश ने अपना प्यार जाहिर किया था. 

अब खुद की फिल्मों को देख हंसते हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट राकेश बापट

राकेश बापट शो के ग्रैंड फिनाले पर तेजस्वी प्रकाश पर भड़कते नजर आए थे. दरअसल, तेजस्वी ने शमिता को एज शेम करते हुए उन्हें 'आंटी' कह दिया था. इसपर राकेश का कहना था कि तेजस्वी, तुम यह सब क्यों कर रही हो? वह करण कुंद्रा में दिलचस्पी नहीं रखती है. मैं सोच रहा था कि मैं टीवी तोड़ दूं. इतना गुस्सा आ रहा था मुझे. यह बहुत ही बेकार बात लगी थी मुझे तुम्हारी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement