'अयोध्या का निमंत्रण न मिलने से मेरी राम भक्ति खत्म नहीं हो जाएगी', बोले प्रेम सागर

अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं. इस खास मौके पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी कई दिग्गजों को बुलाया गया है. हालांकि रामायण जैसे ऐतिहासिक सीरियल बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर को अब तक इसके लिए नहीं बुलाया गया है. इस पर उन्होंने बात की है.

Advertisement

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

22 जनवरी के उस ऐतिहासिक दिन का सभी को इंतजार है. श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह बरकरार है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी कई दिग्गजों को इस दिन के लिए खास न्यौता दिया गया है. ऐसे में यह पूरी उम्मीद लगाई जा रही थी कि इसमें रामानंद सागर जिनका रामायण से खास कनेक्शन रहा है, उनके बेटे प्रेम को जरूर बुलाया जाएगा. प्रेम सागर ने इनविटेशन न मिलने पर अपना अफसोस जता चुके हैं. हालांकि वो यह बोलना नहीं भूलते कि न्योता नहीं मिलने से उनके राम के प्रति प्यार में कोई कमी नहीं आ जाएगी. 

Advertisement

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निमंत्रण नहीं मिलने पर प्रेम सागर कहते हैं, 'मुझे कोई गिला शिकवा नहीं है. मैं बिलकुल बुरा नहीं मान रहा हूं. उन्हें तमाम वीआईपी को इनवाइट करना होगा, काफी अरेंजमेंट्स होंगे. इसे लेकर बुरा क्यों मानना. ये बात थोड़ी है न कि निमंत्रण नहीं मिलने से मेरी राम भक्ति कम हो जाएगी. मैं बहुत खुश हूं कि 22 जनवरी को हम एक ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनेंगे. हम सभी उसे दिल से सेलिब्रेट करेंगे. हम सभी को श्री राम के आगमन का इंतजार है.' 

टीवी के राम-सीता पहुंचे अयोध्या

बता दें, रामायण के ही तीन मुख्य किरदार अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी को आरएसएस द्वारा इनविटेशन मिला है. पिछले दिनों ही एक म्यूजिक वीडियो के सिलसिले में ये तीनो कलाकार अयोध्या की सड़कों पर फैंस से ंमिलते नजर भी आए थे. वहीं तीनों ही अपने इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि वो इस दिन को लेकर खासे उत्साहित हैं और इसकी जोर-शोर से तैयारी भी कर रहे हैं. 

Advertisement

वहीं प्रेम सागर ने इस खास मौके पर अपने मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट रामायण की भी घोषणा कर दी है. प्रेम सागर एक नए तरीके से रामायण लेकर आने वाले हैं. आजतक डॉट इन से इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया है कि इस प्रोजेक्ट पर वे पिछले चार साल से लगे हुए थे. वो रामायण में वो भाग लेकर आ रहे हैं, जो उनके पिता से छूट गई थी. प्रेम ने यह भी बताया कि राम और सीता की कास्टिंग के लिए उन्होंने फ्रेश चेहरा चुना है, जिसे जल्द ही वो दर्शकों के बीच रिवील करेंगे. प्रेम सागर की यह रामायण भी दूरदर्शन चैनल पर ही प्रसारित की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement