Naagin 6, March 5 Written Update: शेष नागिन ने असुर को दी दर्दनाक मौत, ऋषभ के सामने आयेगा प्रथा का सच?

Naagin 6, March 5 Written Update: प्रथा की बातों से पता चल चुका है कि वो अपनी मर्जी से शेष नागिन नहीं बनी है, बल्कि उसने मजबूरी में देश को बचाने की जिम्मेदारी उठाई है. शेष नागिन अब ठान चुकी है कि वो गिन-गिन कर देश के दुश्मनों को मार गिरायेगी. कहीं हद तक वो अपने मकसद में कामयाब होते भी दिख रही है.

Advertisement
सिम्बा नागपाल और तेजस्वी प्रकाश सिम्बा नागपाल और तेजस्वी प्रकाश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST
  • शेष नागिन है प्रथा
  • क्या ऋषभ के सामने आयेगी प्रथा की सच्चाई?

Naagin 6, March 5 Written Update: नागिन 6 अपने दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है. आखिरकार जिस चीज का शक था. वो ही सच साबित हुआ. प्रथा (तेजस्वी प्रकाश) कोई आम लड़की नहीं, बल्कि सर्वश्रेष्ठ नागिन है. शेष नागिन को असुरों के जाल में फंसा देख प्रथा अपना असली रूप सबके सामने लाती है. चलिये जानते हैं कि शनिवार एपिसोड में नागिन 6 में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement

प्रथा बनीं नागिन
मासूम सी दिखने वाली प्रथा सर्वश्रेष्ठ नागिन है, जो अपनी बहन शेष नागिन (महक चहल) के साथ मिलकर असुरों का वध करने के लिये आई है. प्रथा को जैसे ही पता चलता है कि शेष नागिन यानी उसकी बहन मिस्टर गुजराल के कब्जे में है. वो अपना असली रूप ले लेती है. प्रथा को नागिन बनता देख मिस्टर गुजराल हैरान हो जाते हैं. 

सर्वश्रेष्ठ शेष नागिन बनीं प्रथा चीखते हुए कहती है कि नागिन हूं मैं और असुरों को देश से बचाने के लिये आई हूं. नागिन के रूप में आने के बाद पहले प्रथा अपनी बहन शेष नागिन को असुर के चुंगल से बचाती है. इसके बाद शुरू होती है प्रथा और मिस्टर गुजराल के बीच की लड़ाई. देश को बचाने के लिये प्रथा मिस्टर गुजराल को तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतारती है. नागिन के हाथों असुर को मरता देखना दिलचस्प रहा. 

Advertisement

IGT के मंच पर आई भूतनी ने गाया गाना, डर से खराब हुई Kirron Kher की हालत

रितेश की दुल्हन बनेगी प्रथा 
पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि प्रथा रितेश से शादी के लिये तैयार हो जाती है. पर गुजराल परिवार अब तक इस बात से अंजान है कि वो एक नागिन को अपने घर की बहू बनाने जा रहे हैं. शादी की तैयारियों के बीच ऋषभ अपने पिता को ढूंढने जंगल की ओर जाता है. पर उसे वो वहां नहीं मिलते. इस बीच ऋषभ को घर से कॉल आती है और वो वापस घर आ जाता है. 

Radhe Shyam First Review Out: राधे श्याम का फर्स्ट रिव्यू आउट, मिले 4 स्टार, प्रभास का दिखा जबरदस्त स्वैग

ना चाहते हुए भी ऋषभ, प्रथा को देश का गुनाहगार मान बैठा है. दिलचस्प बात ये है कि प्रथा के पिता को भी पता है कि वो शेष नागिन है, लेकिन सब कुछ जानते हुए भी वो अंजान बने रहते हैं. वहीं दूसरी ओर ऋषभ और रितेश अपनी जीवनसंगिनी संग सात फेरे लेने को तैयार हैं. शनिवार एपिसोड में हमने ये तो देख लिया कि प्रथा गुजराल परिवार की बहू बनने के लिये तैयार है. पर असल में उसकी शादी किससे होने वाली है. इसका खुलासा रविवार एपिसोड में होगा. इसलिये भूलकर भी वीकेंड एपिसोड मिस करने की गलती मत करना. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement