Naagin 6, February 13 Written Update: प्रथा ने बचाई ऋषभ की जान, गुजराल परिवार पहुंची नागिन

शो में उर्वशी ढोलकिया की एंट्री हो चुकी है. उर्वशी ढोलकिया शो में गुजराल परिवार की फैमिली फ्रेंड उर्वशी बनकर आई हैं, जो अपनी बेटियों की शादी ऋषभ और रितेश से कराने वाली हैं. गुजराल परिवार में शादी का माहौल और इसी बीच घर में शेष नागिन, सिक्योरिटी हेड बनकर वहां पहुंच जाती है.

Advertisement
सिंबा नागपाल और तेजस्वी प्रकाश सिंबा नागपाल और तेजस्वी प्रकाश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST
  • शो में हुई उर्शवी की एंट्री
  • गुजराल परिवार की खुशियों पर लगेगा ग्रहण?
  • प्रथा को दिखा शेष नागिन का असली रूप

Naagin 6, February 13 Written Update: टेलीविजन की दुनिया में नागिन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. इस बार नागिन की एंट्री एक खास मकसद से हुई है. अबकी बार फर्क ये है कि नागिन इस दफा खुद का बदला लेने नहीं, बल्कि हिंदुस्तान को दुश्मनों की चाल से बचाने आई है. चलिये जानते हैं कि रविवार के एपिसोड में नागिन 6 में क्या-क्या हुआ. 

Advertisement

असुरों की तलाश में शेष नागिन
रविवार एपिसोड की शुरुआत प्रोफेसर और शेष नागिन की बातचीत के साथ होती है. बदले की आग में जल रही शेष नागिन प्रोफेसर से कहती है, हजारों साल की तपस्या के बाद जो शक्तियां उसे मिली है, वो उसे असुरों को मारकर देश की रक्षा करेगी. 

प्रथा-ऋषभ की मुलाकात 
वीकेंड एपिसोड में प्रथा (तेजस्वी प्रकाश) और ऋषभ गुजराल (सिंबा नागपाल) का मिलन हो गया है. पहले दोनों शिव मंदिर पूजा के लिये पहुंचते हैं, लेकिन वहां दोनों आस-पास होकर भी मिल नहीं पाते. इसके बाद प्रथा इंटरव्यू के लिये जा रही होती है, तभी उसे पहाड़ियों के पास बचाओं-बचाओं की आवाज सुनाई देती है. प्रथा इंटरव्यू के लिये ना जाकर ऋषभ और उसके भाई रितेश की जान बचाती हैं. 

नाक में नथनी-स्मोकी आई मेकअप में Tejasswi Prakash का स्टनिंग 'नागिन' लुक, BF ने किया रिएक्ट

Advertisement

इस हादसे के बाद  ऋषभ और रितेश प्रथा का शुक्रिया अदा करते हैं. वहीं शेष नागिन बीच रास्ते तीनों को लिफ्ट देने पहुंचती है. हालांकि, प्रथा गाड़ी रुकवा बीच में ही उतर जाती है, जो दोनों ही भईयों को काफी अजीब लगता है. 

शो में हुई उर्वशी ढोलकिया की एंट्री
शो में उर्वशी ढोलकिया की एंट्री हो चुकी है. उर्वशी ढोलकिया शो में गुजराल परिवार की फैमिली फ्रेंड उर्वशी बनकर आई हैं, जो अपनी बेटियों की शादी ऋषभ और रितेश से कराने वाली हैं. गुजराल परिवार में शादी का माहौल और इसी बीच घर में शेष नागिन, सिक्योरिटी हेड बनकर वहां पहुंच जाती है. वहीं प्रथा भी गुजराल परिवार के फंक्शन में हाउस हेल्पर की नौकरी पाकर खुश है. 

Naagin 6 Reveiw: दुश्मनों से बचाने आ गई नागिन, पहला एपिसोड रहा हिट

गुजराल परिवार में प्रथा की जॉब का पहला दिन था और उसी दिन उस पर चोरी का इल्जाम लगा दिया जाता है. नौकरी बचाने के लिये प्रथा जैसी ही मैनेजर  के रूम में पहुंचती है. वहां शेष नागिन पहले से ही होती है, जो मैनेजर की गंदी हरकत के लिये उसे सबक सीखाने आई है. इस दौरान प्रथा शेष नागिन का असली रूप देख कर दंग रह जाती है. देखना दिलचस्प होगा कि ये सब जानने के बाद अगले एपिसोड में प्रथा क्या करने वाली है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement