मौनी रॉय बोलीं- बच्चों को स्कूल में पढ़ाई जाए भगवत गीता, ये जिंदगी का सार है

मौनी रॉय मानती हैं कि तमाम स्कूल में बच्चों को भगवत गीता का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए. वे इसे स्कूल सिलेबस में जोड़ने की अपील कर रही हैं.

Advertisement
मौनी रॉय मौनी रॉय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर सिर्फ अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करने की वजह से खबरों में नहीं रहती हैं. असल जिंदगी में एक्ट्रेस काफी धार्मिक भी हैं और भगवत गीता में तो उनकी अटूट आस्था है. इस आस्था की वजह से ही एक्ट्रेस ने लॉकडाउन के दौरान भगवत गीता पढ़ी थी. अब इसी सिलसिले में उनकी तरफ से एक बड़ा बयान भी सामने आया है.

Advertisement

मौनी ने भगवत गीता पर दिया बड़ा बयान

मौनी राय मानती हैं कि तमाम स्कूल में बच्चों को भगवत गीता का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए. वे इसे स्कूल सिलेबस में जोड़ने की अपील कर रही हैं. इस बारे में एक न्यूज पोर्टल को उन्होंने बताया है- लॉकडाउन के दौरान मैं काफी धार्मिक हो गई थी, मैं तो मानती हूं कि भगवत गीता को स्कूल सिलेबस का हिस्सा बना लेना चाहिए. ये सिर्फ एक धार्मिक किताब नहीं है. ये जिंदगी का सार है, असल ज्ञान है. कोई भी सवाल क्यों ना हो, गीता में जवाब मिल ही जाता है.

स्कूल सिलेबस का हिस्सा हो भगवत गीता

एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि बचपन से ही उनके घर पर गीता का पाठ होता रहा है. उन्होंने खुद बचपन में भगवत गीता पढ़ने की कोशिश की है, ये असल बात रही कि उस सयम वे ज्यादा कुछ समझ नहीं पाती थीं. लेकिन अब वे ना सिर्फ भगवत गीता की अहमियत समझ गई हैं, बल्कि इसे पूरी दुनिया में प्रमोट करने का काम कर रही हैं.  मौनी ये भी मानती हैं कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी भगवत गीता जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि इस फील्ड में इंसान इतना बिजी रहता है कि कई बार खुद को ही भुला देता है, ऐसे में भगवत गीता काफी मदद कर सकती है.

Advertisement

शादी करने जा रहीं मौनी?

मालूम हो कि मौनी रॉय ने सीरियल देवो के देव महादेव के जरिए टीवी इंडस्ट्री में काफी लोकप्रियता हासिल की थी. उस सीरियल के बाद ही उन्होंने एकता कपूर के नागिन में काम किया और उनका करियर नई बुलंदियों को छूने लगा. अब मौनी दोनों फिल्मों और टीवी में सक्रिय दिखाई पड़ रही हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिंव हैं. खबर तो ये भी है कि एक्ट्रेस बहुत जल्द अपने बायफ्रेंड सूरज नांबियर से शादी कर सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement