कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस 15 के अपकमिंग वीकेंड का वार में धमाल मचने वाला है. वाइल्ड कार्ड एंट्री, शमिता शेट्टी कमबैक, अंतिम का प्रमोशन, भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया का एंटरटेनमेंट, स्पेशल गेस्ट महेश मांजरेकर का खुलासा... ये सभी मसाला दर्शकों को वीकेंड का वार में देखने को मिलेगा.
महेश मांजरेकर ने दूर की घरवालों की गलतफहमी
शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें महेश मांजरेकर घरवालों को एक्सपोज करते दिखेंगे. इस वीकेंड का वार में अंतिम की स्टारकास्ट मूवी का प्रमोशन करने पहुंचेगी. महेश मांजरेकर इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. सुनने में आया है कि सलमान खान की तबीयत ज्यादा सही नहीं थी. इसलिए महेश मांजरेकर ने आधा शो होस्ट किया. खैर, बात करते हैं प्रोमो की. महेश मांजरेकर एक एक कर सभी घरवालों की गलतफहमी दूर करते हैं.
Aryan Khan Bail Order: ड्रग्स केस में आर्यन खान के खिलाफ नहीं मिला साजिश का सबूत
डायरेक्टर ने सभी कंटेस्टेंट्स की गलतफहमियों का पर्दाफाश किया. अक्सर होता था कि घरवाले एक दूसरे के गलतफहमी के गुब्बारे फोड़ते थे. इसे ट्विस्ट दिया गया. जहां महेश मांजरेकर सबकी गलतफहमी बताएंगे और उन्हें खुद अपना गुब्बारा फोड़ना होगा. जय भानुशाली को कहा कि वे अपनी इमेज बचाने की कोशिश कर रहे हैं और डर कर खेल रहे. नेहा को कहा कि वो किसी की सैटेलाइट बनी हुई हैं. अभी ओटीटी में ही हैं.
Aryan Khan Bail Order: ड्रग्स केस में आर्यन खान के खिलाफ नहीं मिला साजिश का सबूत
करण-तेजस्वी को बताया कि उनके बीच अगर कुछ है तो बताएं. क्यों डरते हैं? क्यों छुपाते हैं? शमिता शेट्टी की गलतफहमी है उन्हें लगता है पूरा घर उनके हिसाब से चलता है. वे अपने चश्मे से चीजें ना देखें. इस वीकेंड का वार तीन नए खिलाड़ी शो में शिरकत करेंगे. देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई और अभिजीत बिचूकले शो में एंटरटेनमेंट का तड़का डबल करेंगे.
aajtak.in