21 साल की अशनूर कौर को बहू बनाएंगी कुनिका? बेटे के सामने रखा रिश्ता, घरवाले हुए हैरान

बिग बॉस 19 में फैमिली वीक की शुरुआत हो चुकी है. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें कुनिका सदानंद के बेटे अयान की घर में एंट्री होती है. कुनिका ने नेशनल टीवी पर बताया कि वो बेटे के लिए अशनूर जैसी दुल्हन चाहती हैं.

Advertisement
बेटे को देख रोने लगीं कुनिका सदानंद (Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand) बेटे को देख रोने लगीं कुनिका सदानंद (Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

रियलिटी शो बिग बॉस 19 अंतिम पड़ाव पर है. फिनाले में चंद दिन ही बचे हैं. करीबन 3 महीने शो में अपनों से दूर रहने के बाद अब घरवालों को परिवार से मिलने का मौका मिलेगा. अपकमिंग एपिसोड में फैमिली वीक की शुरुआत होती दिखेगी. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें कुनिका सदानंद के बेटे अयान की घर में एंट्री हुई है. 

Advertisement

फैमिली वीक में कुनिका के बेटे की एंट्री

इतने दिनों के बाद बेटे को देखकर कुनिका इमोशनल हो गईं. वो अयान के गले लगकर रोने लगीं. मां-बेटे के रीयूनियन ने घरवालों की आंखों को भी नम किया. फैंस भी उनका बॉन्ड देखकर इमोशनल फील कर रहे हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि अयान की एंट्री ने कैसे घर का माहौल चेंज कर दिया. उन्होंने खूब कॉमेडी की. घरवालों को हंसाने में अयान ने कोई कसर नहीं छोड़ी. इस बीच कुनिका ने अशनूर को लेकर बड़ी बात कही. जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए.

अशनूर को बहू बनाएंगी कुनिका?

कुनिका ने कहा- वो 21 साल की है और तुम 26 साल के. तो बहू बनाने के चक्कर में थी. ये सुनकर सब जोर से हंस पड़ते हैं. गौरव खन्ना ने कहा- इन्होंने (कुनिका) घर की सारी लड़कियों को रिजेक्ट कर दिया था. बस इतना कहा कि अशनूर अच्छी है. अयान ने घरवालों को बताया कि वो सब स्टार हैं. उन्होंने शहबाज बदेशा को उनकी पॉपुलैरिटी का आलम बताते हुए कहा कि वो इतने फेमस हो गए हैं कि अब ऑटो में नहीं घूम पाएंगे. इस पर फिरकी लेते हुए गौरव खन्ना बोले- अब पैदल घूमना पड़ेगा. शहबाज ने कुनिका की तारीफ की. उन्होंने मस्ती में अयान से कहा कि आपकी मां बहुत अच्छी है वो अंडरटेकर जैसी दिखती हैं.

Advertisement

बिग बॉस फैनक्लब के मुताबिक, शो में अशनूर कौर के पिता ने आकर तान्या मित्तल को घेरा. बेटी को नेशनल टीवी पर बॉडीशेम करने के लिए वो तान्या पर बरसे. अशनूर के पिता की ये बातें सुनकर तान्या इमोशनल हो जाती हैं. वो रोने लगती हैं. तब फरहाना तान्या को दिलासा देती हैं. फैमिली वीक में घरवालों के आने से हंगामा और एंटरटेनमेंट फुलऑन होने वाला है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement