Koffee With Karan 7 में Ranbir Kapoor का होगा Ex से सामना, गेस्ट लिस्ट में Katrina-Vicky

'कॉफी विद करण 7' जून के महीने से टीवी पर प्रसारित होना शुरू होगा. यह शो स्टार नेटवर्क पर आएगा. हर बार की तरह इस बार भी शो में कई बॉलीवुड सेलेब्स आएंगे. गेस्ट काउच पर आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के साथ विक्की कौशल और कटरीना कैफ होंगे.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST
  • लौट रहा है 'कॉफी विद करण'
  • सामने आई गेस्ट लिस्ट
  • आलिया-रणबीर होंगे गेस्ट

फिल्ममेकर करण जौहर का सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' अपने नए सीजन के साथ मई के महीने में वापसी को तैयार है. साल 2020 में कहा गया था कि शो ऑफ-एयर होने वाला है, वह भी अच्छी चीजों के लिए, लेकिन अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि शो का नया सीजन मई 2022 में आएगा.

पिंकविला ने सूत्र के हवाले से लिखा कि करण जौहर आजकल फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. फिल्म का बड़ा चंक वह मई के महीने में पूरा करेंगे. जब फिल्म का शिड्यूल रैपअप हो जाएगा तो करण अपने चैट शो पर काम शुरू करेंगे और इसकी शूटिंग भी शुरू होगी. 

Advertisement

सूत्र ने आगे कहा कि 'कॉफी विद करण' शो की प्लानिंग और प्रोडक्शन का काम हो चुका है. टीम मिड मई से शो की शूटिंग शुरू करेगी, जिसकी तैयारियों में टीम व्यस्त चल रही है. 'कॉफी विद करण 7' जून के महीने से टीवी पर प्रसारित होना शुरू होगा. यह शो स्टार नेटवर्क पर आएगा. हर बार की तरह इस बार भी शो में कई बॉलीवुड सेलेब्स आएंगे. गेस्ट काउच पर आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के साथ विक्की कौशल और कटरीना कैफ होंगे.

ट्रोल्स से निपटने के लिए ये ट्रिक अपनाते हैं Karan Johar, बोले- मेरी सेक्सुअलिटी पर कमेंट...

यह है गेस्ट लिस्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो गेस्ट लिस्ट में ए-लिस्ट एक्टर्स हैं, जिनकी फिल्में साल 2022 में रिलीज होने वाली हैं. इसमें अक्षय कुमार, वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे होंगे. फैन्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को एक साथ शो में देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. इसके अलावा कहा जा रहा है कि रश्मिका मंदाना भी इस शो का हिस्सा हो सकती हैं. 

Advertisement

Karan Johar ने Jaya Bachchan-Ranveer Singh को किया ट्रोल, फोटो हुआ वायरल

दरअसल, रश्मिका मंदाना फिल्म 'मिशन मजनू' से बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इसके अलावा इनके पास अमिताभ बच्चन संग फिल्म 'गुडबाय' भी है. वहीं, करण जौहर की बात करें तो यह बतौर डायरेक्टर काफी समय बाद फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से वापसी कर रहे हैं. फिल्म में धर्मेंद्र, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, शबाना आजमी और जया बच्चन लीड रोल में नजर आएंगे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement