खतरों के खिलाड़ी 15 नहीं हुआ रद्द, 2026 में टेलीकास्ट होगा रोहित शेट्टी का शो? ऐसी है चर्चा

खतरों के खिलाड़ी 15 फिर स्क्रीन पर लौटेगा, जिसमें कंटेस्टेंट्स डर को मात देकर रोमांचक स्टंट करेंगे. इस सीजन के साथ रोहित शेट्टी वापस आएंगे. शो का प्रीमियर जनवरी 2026 में कलर्स टीवी पर होने की संभावना है. शो के रद्द होने की खबरों के बीच, इसकी वापसी की खबर ने फैंस में एक्साइटमेंट भर दी है. 

Advertisement
रोहित शेट्टी (Credit- Rohit Shetty Instagram) रोहित शेट्टी (Credit- Rohit Shetty Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के फैंस के लिए गुडन्यूज है. पहले अटकलें थीं शो का सीजन 15 नहीं आएगा. कहा गया कि ये रद्द हो गया है. लेकिन अच्छी खबर ये है कि सीजन 15 आपको देखने को मिलेगा, हालांकि इसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा. रोहित शेट्टी का ये शो अगले साल यानी 2026 में ऑनएयर होगा.

खतरों के खिलाड़ी 15 कब आएगा?

Advertisement

नई खबरों के अनुसार, खतरों के खिलाड़ी 15 एक बार फिर स्क्रीन पर लौटेगा, जिसमें कंटेस्टेंट्स डर को मात देकर रोमांचक स्टंट करेंगे. इस सीजन के साथ भी रोहित शेट्टी वापस आएंगे. शो का प्रीमियर जनवरी 2026 में कलर्स टीवी पर होने की संभावना है.

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, खतरों के खिलाड़ी का 15वां सीजन पक्का हो गया है. शो के रद्द होने की खबरों के बीच, इसकी वापसी की खबर ने फैंस में एक्साइटमेंट भर दी है. हालांकि, शो के नए सीजन को लेकर ऑफिशियली कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है. 

शो रद्द होने की थीं अटकलें

पहले एक खबर आई थी कि प्रोड्यूसर्स और चैनल के बीच आंतरिक विवाद के कारण खतरों के खिलाड़ी के सीजन रद्द कर दिए गए थे. कहा गया कि बनिजय एशिया के अंदरूनी मतभेदों के कारण एंडेमोल ने कलर्स टीवी से हटने का फैसला किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया सीजन सोनी टीवी पर जाने वाला था. ये भी कहा गया कि रोहित शेट्टी की तारीखें शो की शूटिंग शेड्यूल से मेल नहीं खा रही थीं, जिसके कारण शो रद्द हो गया. 

Advertisement

कौन करेंगे शो को पार्टिसिपेट?

स्टंट शो में पार्टिसिपेट करने के लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आए हैं. इनमें बिग बॉस 18 के कई सेलेब्स जैसे चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, दिग्विजय राठी और कशिश कपूर के नाम शामिल हैं. इनके अलावा, भविका शर्मा, गौरव खन्ना, ओरी, एल्विश यादव, गुलकी जोशी, सिद्धार्थ निगम का नाम भी चर्चा में है. स्टंट शो के पिछले सीजन को करण वीर मेहरा ने जीता था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement