स्टार प्लस पर 25 सालों के बाद पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' रिलीज हो रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी की एक एपिसोड की फीस को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. 29 जुलाई से ये शो रात साढ़े 10 बजे प्रीमियर होगा. स्मृति ईरानी फिर से 'तुलसी विरानी' के रोल में नजर आएंगी. सालों बाद स्मृति पर्दे पर इस सीरियल के जरिए लौट रही हैं.