हिंदी सिनेमा का महानायक अमिताभ बच्चन हर चीज में अव्वल हैं. एक्टिंग में महारत हासिल करने वाले अमिताभ अपने लुक्स और फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. अमिताभ की फिटनेस और उनके फैशन सेंस के आगे तो कई यंगस्टर्स भी हल्के नजर आते हैं. अब केबीसी के मंच पर 80 साल के अमिताभ ने अपनी डाइट और फेवरेट डिशेज के बारे में बताया.
अमिताभ नहीं खाते ये चीजें
अमिताभ बच्चन अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में अक्सर ही कंटेस्टेंट्स संग मस्ती-मजाक करते हुए नजर आते हैं. अब शो में हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट Vidya Uday Redkar से बातचीत करते हुए अमिताभ ने अपनी डाइट को लेकर बात की. 80 साल के अमिताभ बच्चन ने उन डिशेज के बारे में बताया, जिन्हें वो अब पसंद नहीं करते हैं.
अमिताभ ने शो में अपनी वाइफ जया बच्चन की फेवरेट डिश के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि जया बच्चन को खाने में फिश काफी पसंद है, लेकिन उन्होंने खुद ने अब फिश और कई दूसरी चीजें खाना छोड़ दी हैं.
अमिताभ क्यों नहीं खाते फिश?
शो में कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से उनके फेवरेट फूड के बारे में पूछा. कंटेस्टेंट ने कहा- जया जी को फिश पसंद है ना सर. इसपर बिग बी ने जवाब दिया- हां बहुत ज्यादा पसंद है. कंटेस्टेंट ने जब अमिताभ से पूछा कि क्या उन्हें भी फिश पसंद है? इसपर एक्टर ने कहा- हमने छोड़ दिया है. बहुत सी चीजें छोड़ दी हैं. जवानी में सब कुछ करने का मन करता है, तो अभी मास खाना छोड़ दिया है. हाल ही में मीठा खाना छोड़ दिया है. चावल छोड़ दिया है, पान छोड़ दिया है. ओहो आगे नहीं बोलेंगे. अमिताभ की इस बात पर सभी लोग हंसने लगते हैं.
वहीं, गेम शुरू करने से पहले हॉट सीट पर बैठी विद्या ने अमिताभ से कहा- लोग यहां पैसा कमाने आते हैं, मैं आपसे मिलने आई हूं. अमिताभ ने इस पर कहा- अगर मिलना ही था तो हम कहीं और भी मिल सकते थे. अमिताभ की बात पर कंटेस्टेंट ने जवाब दिया- मेरी 22 साल की तपस्या आज रंग लाई है. आपको अमिताभ बच्चन और कंटेस्टेंट के बीच की ये मजेदार गपशप कैसी लगी?
aajtak.in