KBC 13: हॉटसीट पर बैठा गार्ड का बेटा, बनेंगे सात करोड़ जीतने वाले सीजन के पहले कंटेस्टेंट?

साह‍िल के पिता एक गार्ड हैं. ऐसे में साह‍िल के लिए सपने देखना महंगा था, लेक‍िन उन्होंने मेहनत की और आज अपने ज्ञान के बलबूते केबीसी के मंच तक आ पहुंचे हैं.

Advertisement
साह‍िल-अमिताभ बच्चन साह‍िल-अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • केबीसी 13 के हॉटसीट पर गार्ड का बेटा
  • एक करोड़ के बाद सात करोड़ के सवाल पर नजर
  • जीतेंगे सात करोड़ रुपये

कौन बनेगा करोड़पति 13 के आने वाले एप‍िसोड में सीजन को अपना दूसरा करोड़पति मिलने वाला है. एप‍िसोड के कुछ प्रोमोज रिलीज हो चुके हैं जिनमें हॉटसीट पर बैठे साह‍िल एक करोड़ जीतते नजर आए. इन्हीं प्रोमोज में साह‍िल की जिंदगी का भी कुछ लम्हा दर्शकों के साथ साझा किया गया है. 

साह‍िल के पिता एक गार्ड हैं. ऐसे में साह‍िल के लिए सपने देखना महंगा था, लेक‍िन उन्होंने मेहनत की और आज अपने ज्ञान के बलबूते केबीसी के मंच तक आ पहुंचे हैं. साह‍िल की जिंदगी पर इस प्रोमो को साझा करते हुए चैनल ने भी उनकी दाद दी है. लिखा- 'किताबों को अपना दोस्त, पापा को अपना आदर्श, ज्ञान और मेहनत को अपने हथ‍ियार मानने वाले साह‍िल, KBC में एक करोड़ जीतते हैं. पर क्या अब वो सात करोड़ के सवाल का जवाब दे पाएंगे.'

Advertisement

Indian Idol 12 में ब्रेक के बाद क्यों नहीं की वापसी? Vishal Dadlani बोले- मैं महंगा जज हूं

संघर्षों से भरी साह‍िल की जिंदगी में केबीसी बदलाव का सुनहरा मौका लेकर आया है. एक करोड़ जीतकर वे इस सीजन के दूसरे करोड़पति तो बन गए हैं, पर अगर वे सात करोड़ जीत जाते हैं तो वे इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट होंगे जो इस रकम को अपने नाम करेंगे. यह एप‍िसोड 21 अक्टूबर को ऑन एयर होगा.  

Bigg Boss 15: डोनल- विधि के एविक्शन से नाराज हुईं काम्या- देवोलीना, लिखा- सब भेड़ चाल है

ये हैं केबीसी 13 की पहली करोड़पति 

साह‍िल से पहले हिमानी बुंदेला ने केबीसी 13 में एक करोड़ की रकम जीती थी. आगरा की रहने वालीं हिमानी इस सीजन की पहली करोड़पति हैं. हिमानी नेत्रहीन थीं. उन्होंने एक एक्सीडेंट में अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी. यह घटना उनके साथ साल 2011 में घटी थी. अब हिमानी के बाद साह‍िल के जीत के इस पल को देखना खास होने वाला है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement