'द ट्रेटर्स' को मिल रही वाहवाही, सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस पर पड़ा भारी, क्या है अलग?

करण जौहर का शो द ट्रेटर्स लोगों को पसंद आ रहा है. ये शो बिग बॉस की तरह 3-4 महीने नहीं खिंचेगा. कम एपिसोड्स का ये शो शॉर्ट और क्रिस्प रखा जाएगा. शो में ट्रेटर्स और इनोसेंट की लुका छिपी का गेम लोगों को इंटेंस फील दे रहा है. करण जौहर भी बतौर होस्ट अच्छा कर रहे हैं.

Advertisement
शो 'द ट्रेटर्स' के कंटेस्टेंट्स शो 'द ट्रेटर्स' के कंटेस्टेंट्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

टीवी पर यूं तो आपने कई तरह के रियलिटी शोज देखे होंगे. डेटिंग, सिंगिंग, डांसिंग से लेकर क्विज और ड्रामा बेस्ड रियलिटी शो लाइमलाइट में बने रहते हैं. इन सबके बीच हाल ही में स्ट्रीम हुआ करण जौहर का शो 'द ट्रेटर्स' सबसे अलग है. ये शो अपनी यूनीक थीम और कॉन्सेप्ट की वजह से लाइमलाइट में आ गया है. इससे पहले इंडियन व्यूअर्स ने ऐसा रियलिटी शो नहीं देखा था.

Advertisement

लोगों को पसंद आया करण का शो

करण के शो को लेकर काफी बज है. अभी तक 6 एपिसोड रिलीज हुए हैं और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. कई का मानना है ये बिग बॉस से अच्छा शो है क्योंकि इसमें ड्रामा कम है और माइंड गेम पर ज्यादा फोकस किया गया है. इस रिपोर्ट में जानते हैं उन वजहों के बारे में, जिसकी वजह से करण के शो को इतना प्यार मिल रहा है. 

द ट्रेटर्स फास्ट पेस्ड रियलिटी शो है. जहां बिना किसी ड्रामे के सीधे टास्क किए जाते हैं. ना होस्ट करण जौहर और ना ही कंटेस्टेंट्स को एक्स्ट्रा फुटेज मिली है. 1 घंटे का एपिसोड पूरा ऑन पॉइंट है. जिसमें बस गेम पर ही फोकस किया गया है. ये इस शो की सबसे अच्छी बात है क्योंकि इस गेम में जो शातिर होगा वही आगे बढ़ेगा.

Advertisement

बिग बॉस से कितना अलग है करण का शो?

इसमें ना फेक लव एंगल है और ना ही फिजूल की कंट्रोवर्सी और सनसनी क्रिएट करने की कोशिश दिखाई गई है. द ट्रेटर्स का ये सीजन बिग बॉस की तरह 3-4 महीने नहीं खिंचेगा. कम एपिसोड्स का ये शो शॉर्ट और क्रिस्प रखा जाएगा. शो में ट्रेटर्स और इनोसेंट की लुका छिपी का गेम लोगों को इंटेंस फील दे रहा है. करण जौहर भी बतौर होस्ट अच्छा कर रहे हैं. इससे पहले वो बिग बॉस की होस्टिंग कर चुके हैं. लेकिन वहां उनका चार्म और एक्स्ट्रा एग्रेशन लोगों को भाया नहीं था. मगर द ट्रेटर्स के लिए वो परफेक्ट होस्ट साबित हो रहे हैं.

बिग बॉस की तरह इस शो में भी कैटफाइट दिख रही है. लेकिन इसे ज्यादा बढ़ावा नहीं दिया गया है. पूरा फोकस गेम पर है, बाद में किसी ड्रामे पर. शो में फैंस अपने फेवरेट सितारों को माइंड गेम खेलते देखना पसंद कर रहे हैं. कई सितारे काफी अच्छा खेल रहे हैं. इनके बिग बॉस 19 में आने के चांसेस हाई नजर आते हैं. 

आपको कैसा लगा ये गेम शो?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement