Seedhi Baat With Sudhir Chaudhary: 'सुसाइड करने के बारे में सोचता था', कपिल शर्मा का बड़ा खुलासा, बोले- कोई समझाने वाला नहीं था

कॉमेडियन कपिल शर्मा, 11 मार्च की शाम आजतक के शो सीधी बात में नजर आने वाले हैं. इस शो में वो होस्ट सुधीर चौधरी संग बातचीत करते दिखेंगे. शो के दौरान कई मजाकिया किस्से शेयर करने के साथ-साथ कपिल अपने करियर के मुश्किल दौर और जिंदगी के काले दिनों पर भी चर्चा करते नजर आएंगे.

Advertisement
कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ज्विगाटो के चलते चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म के साथ कपिल लंबे समय के बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. हमेशा अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने वाले कपिल ने एंकर सुधीर चौधरी के साथ उनके शो सीधी बात में खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर और जिंदगी के काले समय के बारे में बताया. कपिल ने बताया कि एक समय था जब उन्हें सुसाइड करने का मन करता था.

Advertisement

सुसाइड करने के बारे में सोचते थे कपिल?

कॉमेडियन कपिल शर्मा, शो सीधी बात के दौरान कई मजाकिया किस्से शेयर करते नजर आने वाले हैं. इस दौरान वो एंकर सुधीर चौधरी से अपने करियर के मुश्किल दौर और जिंदगी के काले दिनों पर भी चर्चा करते नजर आएंगे. एक प्रोमो वीडियो में दोनों को बात करते देखा जा सकता है. सुधीर चौधरी ने कपिल शर्मा से पूछा कि आपने भी कभी आत्महत्या के बारे में सोचा है? सुसाइड करने के बारे में सोचा है?

इसपर कपिल अपनी जिंदगी के एक समय की तरफ इशारा करते हुए बोले- सर वही तो मैं बोल रहा हूं, उस फेज में ऐसा ही लगता था. हां मुझे ऐसा लगता था. मुझे लगता था कि कोई है ही नहीं अपना. दिखता ही नहीं है ऐसा कुछ. ना समझाने वाला, ना कोई ख्याल रखने वाला. ये भी नहीं पता चलता कि कौन आसपास जो लोग हैं वो फायदे के लिए जुड़े हुए हैं. खासकर कलाकार लोग.'

Advertisement

डिप्रेशन में थे कपिल शर्मा

अगर आप कपिल शर्मा के बारे में जानते हैं तो आपको पता होगा कि कॉमेडियन की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब वो डिप्रेशन में थे. इसे लेकर भी सुधीर चौधरी कॉमेडियन से बात करने वाले हैं. शो के प्रोमो में सुधीर पूछते हैं कि आप लड़कों को अपने शो में लड़की बनाते हैं तो वो किसका आइडिया था? आपके जो मजाक होते हैं वो अक्सर सीमा को लांघ जाते हैं. आपको क्या हुआ था आप डिप्रेशन में चले गए थे या आप स्टारडम को संभाल नहीं पाए थे?'

इस सभी बातों के जवाब कपिल शर्मा शनिवार, 11 मार्च रात 9 बजे सुधीर चौधरी के शो सीधी बात में देते नजर आएंगे. इसके अलावा अपनी मिडिल क्लास वाली आदतों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और द कपिल शर्मा शो को लेकर भी हंसी-मजाक कपिल करने वाले हैं. इस शो को आप आजतक चैनल और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement