'द कपिल शर्मा शो' के होस्ट कपिल शर्मा इन दिनों अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. कॉमेडियन अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए पैटरनिटी ब्रेक पर थे. कपिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण चर्चा में बने रहते हैं. अब कपिल ने अपने स्ट्रगल और थिएटर के दिनों की पुरानी तस्वीरें साझा की है, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. उनकी यह तस्वीर फैंस को भी बेहद पसंद आ रही है साथ ही उनके फैंस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं.
कपिल ने शेयर की थ्रोबैक पिक्चर
कपिल ने अपने पुराने दिनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है और उन्होंने अपने फैंस से उन्हें पहचानने के लिए कहा है. आपको बता दें उनकी यह तस्वीर उनके नाटक की रिहर्सल खत्म करने के बाद की है. पिक्चर में उन्हें एक म्यूजिकल सेशन का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है.
तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमारे नाटक की रिहर्सल खत्म करने के बाद, मेरी टीम के साथ म्यूजिकल सेशन, मुझे तस्वीर में ढूंढो? नीचे कमेंट में लिखें 🤗 #old #memories #college #theatre ❤️"
कम ही लोग जानते हैं कि कपिल, जो हमारे देश के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन में से एक हैं, ओरिजनली एक सिंगर बनने की ख्वाहिश रखते थे, लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और प्लान किया था. टेलीविजन पर सफलता प्राप्त करने के बाद, कपिल ने दो फिल्मों 'किस किस किस को प्यार करूं' और 'फिरंगी' में भी काम किया है.
शर्टलेस इमरान हाशमी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान फैंस
कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी ने इस साल फरवरी के महीने में दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. उनके बेटे का जन्म 1 फरवरी को हुआ था. कपिल और पत्नी गिन्नी चतरथ की एक बेटी अनायरा भी हैं, जिसका जन्म दिसंबर 2019 में हुआ था. आपको बता दें कपल ने साल 2018 में सात फेरे लिए थे.
aajtak.in