जैस्मिन भसीन ने बॉयफ्रंड अली गोनी संग गोवा में सेलिब्रेट किया बर्थडे, देखें फोटोज

एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन आज 31 साल की हो चुकी हैं. वो फिलहाल अपने बॉयफ्रंड अली गोनी और उनकी बहन के साथ गोवा में अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस सेलिब्रेशन में जैस्मिन और अली के साथ कुछ अन्य दोस्त भी शामिल रहे.

Advertisement
जैस्मिन-अली जैस्मिन-अली

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • अली गोनी के साथ जैस्मिन ने सेलिब्रेट किया बर्थडे
  • खतरों के खिलाडी-बिग बॉस में नजर आ चुकीं जैस्मिन

एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन आज 31 साल की हो चुकी हैं. वो फिलहाल अपने बॉयफ्रंड अली गोनी और उनकी बहन के साथ गोवा में अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस सेलिब्रेशन में जैस्मिन और अली के साथ कुछ अन्य दोस्त भी शामिल रहे. अली गोनी, उनकी बहन इलहाम और दोस्तों ने रात के 12 बजे केक कट करवा के जैस्मिन भसीन को उनके जन्मदिन की बधाई दी. उनका केक फूलों से सजा हुआ था जो दिखने में काफी टेस्टी और प्यारा लग रहा था. 

Advertisement

अली गोनी के साथ जैस्मिन ने सेलिब्रेट किया बर्थडे 
अली गोनी अपने इंस्टाग्राम से लाइव आए और जैस्मिन भसीन के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके फैंस को भी शामिल किया. जैस्मिन भसीन के बर्थडे पर सभी ने काफी एन्जॉय किया और जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. जैस्मिन ने केक काटने के बाद हर किसी को खिलाया और अली गोनी और बहन इलहाम के हाथ से केक खाया भी. 

जैस्मिन भसीन और अली गोनी के एक फैन क्लब ने वीडियो शेयर किया, जिसमें जैस्मिन, अली गोनी और इलहाम तीनों साथ में दिखाई दिए. तीनों साथ में काफी खुश लग रहे थे. आपको बता दें कि जैस्मिन भसिन अली गोनी की बहन इलहाम से काफी क्लोज हैं. मजेदार बात तो यह है कि अली गोनी ने अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसिन के जन्मदिन के लिए ब्रैंडेड हेयरस्टाइल बनवाया और फिर उसकी वजह से सरदर्द का मजाक भी बनाया. इसी के साथ-साथ अपनी प्यारी गर्लफ्रेंड को स्पेशल फील कराने के लिए बॉलीवुड के गाने भी गए. 

Advertisement

सिंगिंग में भी माहिर हैं हिना खान, इंडियन आइडल के टॉप-30 में बना चुकी हैं जगह

इन रियलिटी शो में नजर आ चुकीं जैस्मिन 
अपने जन्मदिन से पहले जैस्मिन भसीन ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपने पर्सनल और वर्किंग लाइफ में काफी खुश हैं. उन्होंने कहा " मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब मानती हूं, मैं भगवान को और यूनिवर्स को हर दिन धन्यवाद देती हूं मुझे इतना अच्छा जीवन देने के लिए. डेली सीरियल्स के बाद मुझे मौका मिला की मैं फियर फैक्टर : खतरों के खिलाडी और बिग बॉस जैसे दो पॉपुलर रियलिटी शोज का हिस्सा बन पाई. मैं हमेशा से अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ मैं काफी पॉजिटिव रही हूं. मैं आगे जीवन में एक अच्छी इंसान और आर्टिस्ट की तरह बढ़ना चाहती हूं."

श्वेता तिवारी ने शेयर किया बेटी पलक तिवारी का BTS वीडियो, बोलीं- डीवा बनते नहीं, पैदा होते हैं

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा, "मैं ये भी चाहती हूं कि भगवान हमें कोरोना काल से बाहर लाए और सब कुछ नार्मल हो जाए. यही मेरी बर्थडे विश है." जैस्मिन भसिन टशन -ए - इश्क़ में ट्विंकल तनेजा और दिल से दिल तक में टेनी भानुशाली का रोल निभाने के लिए जानी जाती हैं. वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं. आपको बता दें अली गोनी के साथ वह बिग बॉस 14 में रिलेशनशिप में आई थीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement