पाकिस्तान में बैन ये पॉपुलर इंडियन शोज, वजह जानकर होगी हैरानी

पाकिस्तान में इंडिया के कई फेमस टॉप शोज बैन हैं. ये वो शोज हैं जिन्होंने भारत में टीआरपी में रिकॉर्ड बनाया है. पब्लिक के मोस्ट फेवरेट ये शोज पाकिस्तान में प्रसारित नहीं होते हैं. इनमें बिग बॉस, भाबीजी घर पर हैं शामिल हैं. इन इंडियन शोज को पाकिस्तान में बैन किए जाने की वजह आपको जरूर जाननी चाहिए.

Advertisement
शुभांगी अत्रे-सलमान खान शुभांगी अत्रे-सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

पड़ोसी मुल्क भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते तल्ख होने की वजह से चाहे दोनों देशों के कलाकार साथ काम नहीं कर सकते. लेकिन दोनों ही देशों के लोगों को एक दूसरे के एंटरटेनमेंट का स्टफ पसंद आता है. तभी तो इंडिया में पाकिस्तानी शोज को बेहद पसंद किया जाता है और पाकिस्तान में बॉलीवुड मूवीज और टीवी शोज खूब देखे जाते हैं.

लेकिन आपको एक चीज जानकर जरूर शॉक लग सकता है. वो ये कि पाकिस्तान में इंडिया के कई फेमस टॉप शोज बैन हैं. ये वो शोज हैं जिन्होंने भारत में टीआरपी में रिकॉर्ड बनाया है. पब्लिक के मोस्ट फेवरेट ये शोज पाकिस्तान में प्रसारित नहीं होते हैं. इन शोज को बैन किए जाने की वजह आपको जरूर जाननी चाहिए.

Advertisement

बिग बॉस
सोचिए सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस इंडिया का मोस्ट लव्ड और हाईएस्ट रेटेड शो है. पाकिस्तानी आवाम भी बिग बॉस देखना चाहती है. मगर अफसोस वहां पर इस शो को ऑनएयर करने पर रोक है. हालांकि ऐसा नहीं है कि शुरूआत से ही बिग बॉस पर बैन लग गया था. पहले रियलिटी शो टेलीकास्ट होता था लेकिन बिग बॉस 9 के बाद लड़ाई  झगड़े और गाली गलौच का मौहाल देख रियलिटी शो को बैन कर दिया गया.


नागिन
पाकिस्तान के लोगों को सुपरनैचुरल शो नागिन काफी पसंद आता था. मौनी रॉय का पहला सीजन वहां टेलीकास्ट भी हुआ था. इंडिया की तरह पाकिस्तान में भी शो हिट हुआ था. पर नागिन सीजन 2 के ऑनएयर से ठीक पहले शो को पााकिस्तान में बैन कर दिया गया.

भाबीजी घर पर हैं
कॉमेडी शो भाबीजी घर पर हैं इंडिया के ऑडियंस का फेवरेट है. शो का प्लॉट ऐसा है जिसमें दो पड़ोसी हैं और वे अपनी सामने रहने वाली भाभी पर लाइन मारते हैं. ये स्टोरीलाइन इंडियन ऑडियंस के बीच तो ठीक है लेकिन पाकिस्तान ने इसे गलत माना है. उनके मुताबिक, शो गलत मैसेज देता है इसलिए वहां बैन है.

Advertisement

ये है मोहब्बतें
दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल का शो यहां टीआरपी में छाया रहता था. मगर पाकिस्तान की सरकार शो की थीम से खुश नहीं थी. इसलिए शो को वहां पर बैन कर दिया गया. 

कुबूल है
करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति का ये शो मुस्लिम परिवार के इर्द गिर्द था. फिर भी पड़ोसी मुल्क ने इसे बैन कर दिया था. इसका वाजिब रीजन सामने नहीं आया. बस इतना सुनने में आया कि शो इंडियन मुस्लिम फैमिली को दिखा रहा था इसलिए पाकिस्तान में इसे रिलीज होने से रोका गया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement