एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ काफी सिंपल और रियल रखना पसंद करती हैं. यह अपने खुशी और दुख दोनों ही तरह के पलों को फैन्स संग शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में हिना खान ने अपनी मां के जन्मदिन पर इमोशनल पोस्ट लिखी, जिसे पढ़ने के बाद गौहर खान ने भी कॉमेंट करते हुए दिल की बात लिखी है. बता दें कि यह साल हिना खान के लिए काफी मुश्किलों भरा गुजर रहा है, क्योंकि कुछ महीनों पहले उनके पिता ने दिल का दौरा पड़ने के चलते दम तोड़ दिया था.
हिना ने लिखी पोस्ट
हिना खान ने लिखा, "अपने प्यारे पापा की दुआओं के साथ और अल्लाह के साथ मैं आपके सामने खड़ी हूं, हर तरह की मुश्किलें और उतार-चढ़ाव लेने के लिए. मेरी सुपरमॉम, मैं आपके आसपास एक फोर्सफील्ड की तरह खड़ी हूं जो आपकी हमेशा रक्षा करेगी. पापा की तरह आप भी बहुत हिम्मती हैं. हम दोनों इस मुश्किल समय में साथ में हैं, फिर चाहे कुछ भी क्यों न हो जाए, हैप्पी बर्थडे मॉम."
इसके साथ ही हिना खान ने मां संग कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोनों की बॉन्डिंग नजर आ रही है. बिना मेकअप के हिना खान अपने घर की बालकनी के पास बैठी नजर आ रही हैं. वहीं, मां ने नीले रंग का सूट पहना हुआ है. गौहर खान ने हिना खान की इन फोटोज पर कॉमेंट करते हुए लिखा, "इनका जन्म मेरे स्पेशल डे के दिन हुआ."
एक्ट्रेस हिना खान के पिता का मुंबई में निधन, सदमे में परिवार
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब हिना खान ने मां संग फोटो पोस्ट की हो. इससे पहले भी वह कई बार मां संग फोटोज और वीडियोज पोस्ट कर चुकी हैं. कुछ ही दिनों पहले हिना खान ने मां का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह इमोशनल होती नजर आ रही थीं और केक कट कर रही थीं. इसके साथ ही पिता की याद में हिना ने एक नोट भी लिखा था, जिसमें वह लिखती नजर आई थीं कि मैं आपके सिवा किसी को इतना मजबूत नहीं देखती थी, जितना आपको देखती थी. आप हमेशा हमारे साथ हैं, हमारी दुआओं में शामिल हैं.
aajtak.in